Filmy Reviews

1st दिसंबर को Animal मूवी देखें या Samबहादुर मूवी देखें.|Animal मूवी V/S Samबहादुर मूवी

 

Animal Movie Trailer launch:

Animal Movie Trailer launch: आखिरकार रणबीर कपूर की मूवी एनिमल Animal Movie का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है,जो की हमारे लिए फरिश्ता बनकर आए रणबीर कपूर और 23 नवंबर को उन्होंने एनिमल का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, अब मेरे आस पास हर कोई वर्ल्ड कप फाइनल की हार भूल कर एनिमल ट्रेलर की बात कर रहे हैं, क्योंकि एनिमल मूवी का ट्रेलर बहुत ही शानदार और वायलेंस से भरपूर रिलीज हुआ है,जो की देखने में बहुत ही भयंकर है, एनिमल का ट्रेलर देखने के बाद अब लोगों को शाहरुख खान से पहले रणबीर कपूर की मूवी का इंतजार है, क्योंकि फिल्म इतनी जबरदस्त है, इसीलिए विकी कौशल को भी हाथ जोड़कर सॉरी बोलूंगा, क्योंकि हम तो पहले देखने जाएंगे रणबीर कपूर की एनिमल मूवी को, क्योंकि रणबीर कपूर की एनिमल मूवी के ट्रेलर को देखकर फिल्म देखने की चाहत बढ़ गई है, हमारे हिसाब से तो एनिमल जितना आप सोच रहे हैं, उससे बेहतर परफॉर्म करेंगी, आज के इस आर्टिकल में इसी के बारे में बात करेंगे, आखिर ऐसा क्यों लग रहा है,कि हमें रणबीर कपूर की एनिमल मूवी जरूर देखनी चाहिए,आज हम आपको रणबीर कपूर की एनिमल मूवी के बारे में डिटेल में बात करेंगे.

Animal Movie Details: Casting Roll And Director

  1. रिलीज़ की तारीख  – 1 दिसंबर 2023
  2. भाषा – हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़
  3. शैली – एक्शन, क्राइम, ड्रामा
  4. टाइम अवधि – 3 घंटे 26 मिनट
  5. कास्टिंग रोल – रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी
  6. निदेशक – संदीप रेड्डी वांगा
  7. लेखक – संदीप रेड्डी वांगा
  8. संगीत – हर्षवर्धन रामेश्‍वर, बी प्राक
  9. निर्माता – भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, कृष्ण कुमार, मुराद खेतानी

वजह No.1- Director Sandeep Vanga Reddy:

पहली वजह पहला रीजन है, फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी इस वक्त इंडिया की सबसे पॉपुलर डायरेक्टर और इंडिया में जो बेरोजगारी बढ़ रही है, उसका एक बहुत बड़ा कारण है, आप पूछोगे कैसे, क्योंकि संदीप वांगा रेड्डी एनिमल फिल्म में वही डायरेक्टर है, वही लेखक है,वही एडिटर है, तो दो लोगों को बेरोजगार कर दिया है ना,अगर संदीप वांगा रेड्डी सभी काम अपने आप ही करेंगे तो बेरोजगारी तो बढ़ेगी ना, चलिए इस बात को छोड़ते हैं क्योंकि यह मजाक था,वैसे काम यह तीनों संदीप वांगा रेड्डी ही कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से यह पिक्चर बनाते हैं,लाजवाब है.

संदीप रेड्डी की फिल्मों के बाद उनकी फिल्मों पर लंबे समय तक चर्चा होती है, और चर्चा नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही तरह की होती, लेकिन उनकी फिल्म में कुछ हटकर कंटेंट होता है, जैसे कबीर सिंह मूवी की बात कर लो उसमें बहुत लंबे समय तक ये चर्चा हुई कि शाहिद कपूर का कैरेक्टर टॉक्सिक था, जो वायलेंस करता था, उस समय की कबीर सिंह मूवी में शाहिद कपूर ने वायलेंस रोल एक्ट किया था, लेकिन जो हमें कबीर सिंह मूवी से ज्यादा एनिमल मूवी में वायलेंस देखने को मिल रहा है.

जब संदीप वांगा रेड्डी से पूछा गया की फिल्म वायलेंस बहुत है, तो संदीप वांग रेड्डी ने जवाब दिया, अगर आपको यह वायलेंस लग रहा है, तो आपको हमारी अगली फिल्म देखनी चाहिए, तो लीजिए उनकी अगली फिल्म आ रही है, और उन्होंने अपना वादा पूरा किया, एनिमल मूवी में आपको इतना वायलेंस दिखेगा की इलाका धुआं-धुआं हो जाएगा,और एनिमल मूवी एक्शन से भरपूर होगी,जो कि आप एक्शन देखकर हैरान हो जाओगे, संदीप वांगा रेड्डी ने एनिमल मूवी में कुछ अलग करने की कोशिश की है,जो कि हमें एनिमल मूवी के टेलर में दिख भी रहा है, के यह एनिमल मूवी वायलेंस से भरपूर होने वाली है,अगर आप संदीप वांगा रेड्डी की मूवी का इंतजार करते हैं,तो यह आपका इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि संदीप वांगा रेड्डी की एनिमल मूवी रिलीज होने वाली है.

वजह No.2- Ranbir Kapoor Acting:

वजह नंबर दो रणबीर कपूर की एक्टिंग मैं आपसे पहले भी कह चुका हूं, और इस बात को फिर से दोहरा देना चाहता हूं, की अबकी जेनरेशन में रणबीर कपूर से बेहतर एक्टर कोई नहीं है, उनसे आप रोमांस करवा लीजिए,एक्शन करवा लीजिए, डांस करवा लीजिए, और जैसा कि आपको दिख रहा है, वायलेंस भी करवा लीजिए, रणबीर कपूर वायलेंस करने में बहुत ही शानदार एक्टिंग करी है, जो कि आप एनिमल मूवी के ट्रेलर में देख सकते हो, रणबीर कपूर हर तरह की एक्टिंग में निखर कर सामने आ रहे हैं,चाहे वह रोमांस हो चाहे डांस हो,चाहे एक्शन होऔर चाहे तो वायलेंस हो, रणबीर कपूर हर रोल अच्छे से निभा लेते हैं,क्या एक्टिंग करी है,लोग इस एक्टिंग को उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस बता रहे हैं.

और आपको याद दिला दूं इस करियर में रॉकस्टार मूवी और तमाशा मूवी  जैसी फिल्में आती है, लेकिन रणबीर कपूर हर बार जो लेवल है, उससे ऊपर का काम कर देते हैं, एनिमल ट्रेलर के पहले ही सीन में वह कलाकारी का ऐसा नमूना पेश करते हैं, कि आप इस टाइम डिसाइड कर लेते, कि ये फिल्म तो देखनी चाहिए, और इस फिल्म में तो सिर्फ रणबीर कपूर नहीं अनिल कपूर और लॉर्ड बॉबी भी बेहतरीन परफॉर्मेंस में दिखाई दे रहे हैं, एनिमल मूवी में अनिल कपूर रणबीर कपूर के पिता का रोल निभा रहे हैं,और जो लॉर्ड बॉबी का रोल होने वाला है, वह विलन यानी खलनायक का रोल होने वाला है,जो की देखने में बहुत ही शानदार और बहुत ही जबरदस्त नजर आ रहा है,लॉर्ड बॉबी और रणबीर कपूर का भरपूर एक्शन एनिमल मूवी में देखने को मिलेगा,जब यह दोनों आपस में टक राएंगे,तो वायलेंस तो ऑटोमेटिक ही बढ़ जाएगा,एनिमल मूवी में लॉर्ड बॉबी का भी रोल बहुत ही शानदार होने वाला है,और रश्मिका मंदाना मैन  रोल में नजर आएगी,जो कि रणबीर कपूर की वाइफ का किरदार अदा करेगी,एनिमल मूवी में रश्मिका मंदाना की एक्टिंग भी काफी शानदार होने वाली है.

यह भी पढ़िए: Animal Trailer Review.|एनिमल मूवी ट्रेलर ने कमाल कर दिया.

वजह No.3- Box Office Collection Long Run:

आगे बढ़ते वजह नंबर 3 की बात करते हैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एनिमल मूवी 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है, और उसी दिन विकी कौशल की Samबहादुर रिलीज हो रही है,जो की 1 दिसंबर को दो फिल्में रिलीज होने वाली है रणबीर कपूर की एनिमल मूवी और विकी कौशल की Samबहादुर,जो की एक ही दिन रिलीज होने वाली है,और इन्हीं दोनों का आमने-सामने टकराव होने वाला है1 दिसंबर को,लेकिन मेरे हिसाब से एनिमल मूवी में आपको ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी,अगर आपकी की राय कुछ और है, तो आप कमेंट में बता सकते हो,की कौन सी मूवी चलेगी और कौन सी नहीं, इससे फिल्म के कलेक्शन पर असर तो पड़ेगा.

लेकिन जरा एनिमल की पुरानी रिलीज डेट देखिए पहले इसको इंडिपेंडेंस डे वाले वीकेंड पर रिलीज होना था, जिसमें ऑलरेडी गदर 2 और OMG 2 रिलीज हो रही थी, बाद में पोस्ट प्रोडक्शन वह कंप्लीट ना होने की वजह से इसको डिले कर दिया गया था, अब जरा सोचिए अगर पुराने वाले वीकेंड पर फिल्म रिलीज हो रही होती,तो उस समय एनिमल मूवी इतनी चर्चा में नहीं होती,और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी बहुत ही डाउन होता,मेरे हिसाब से एनिमल मूवी के लिए यह बहुत ही अच्छा टाइम है जो की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर खरी उतरेगी और काफी अच्छा बिजनेस कर सकती है,उतना कलेक्शन नहीं हो पाता जितना अब हो सकता है, क्योंकि Samबहादुर के अलावा कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, और पूरे 20 दिन का टाइम है, एनिमल के पास एक बढ़िया कलेक्शन इकट्ठा करने के लिए,ये कहा जाता है की फिल्म की लाइफटाइम कलेक्शन का 95% पहले तीन हफ्ते में हो जाता है, एनिमल मूवी के पास काफी समय है कलेक्शन इकट्ठा करने के लिए,और आगे कोई बड़ी फिल्म रिलीज भी नहीं हो रही है जो कोई इसको टक्कर दे सके.

Animal मूवी का ट्रेलर देखें.

SAMबहादुर मूवी का ट्रेलर देखें.

Leave a Comment