जाने Animal Movie फ्लॉप होगी या सुपरहिट होगी,जानिए कुछ मोस्ट इंर्पोटेंट पॉइंट के बारे में.| Animal Movie Trailer Review In Hindi.
Animal Movie Trailer Review:
Animal Movie Trailer Review: दोस्तों आप सभी जानते हैं, कि रणवीर कपूर की नई फिल्म एनिमल जल्दी ही रिलीज होने वाली है, इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, आज मैं उसी का रिव्यू करूंगा, जोकि एनिमल मूवी का ट्रेलर देखने में बहुत ही शानदार प्रेजेंट किया गया,एनिमल मूवी में रणबीर कपूर रीड रोल में नजर आने वाले हैं, और अनिल कपूर रणबीर कपूर के पिता का रोल निभाने वाले हैं, और बॉबी देओल खलनायक यानी विलन का रोल निभाएंगे और रश्मिका मंदन्ना भारतीय अभिनेत्री एनिमल मूवी में रणबीर कपूर की पत्नी का रोल निभाएंगी, एनिमल मूवी पर आधारित एक वर्ल्ड फेमस फिल्म है, जिसका नाम है, गॉड फादर इस फिल्म को बहुत सारे डायरेक्टरों ने अपने अपने तरीके से अब तक बनाया है, और उसी फिल्म को कबीर सिंह मूवी के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने अपने विजन के साथ बनाया है, जिसका नाम है, एनिमल इसके ट्रेलर को देखकर साफ पता चलता है, कि यह कहानी अंडरवर्ल्ड और क्राइम पर आधारित है, जिसमें एक बाप और बेटे के रिलेशनशिप को एक्सट्रीम लेवल पर दिखाया गया है.
ट्रेलर में पहला ही सीन बाप बेटे के बीच रखा गया है, यानी कि अनिल कपूर और रणबीर कपूर के बीच में और इस सीन में रणबीर कपूर ने इतनी कमाल की एक्टिंग की है, कि इस एक्टिंग को देखकर बॉलीवुड के बहुत सारे एक्टरों को गश आ गए होंगे, इस के पहले इस सीन को देखकर पता चल जाता है, कि इस फिल्म के एक्टरों ने किस तरह की एक्टिंग की है, इस पहले सीन को देखकर यह भी पता चल जाता है, कि इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने इस फिल्म को किस लेवल पर बनाया है, ट्रेलर के इस पहले ही सीन को देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं, और फिर आगे का ट्रेलर आप बिल्कुल चुपचाप देखते हैं, क्योंकि जो कुछ भी आप देख रहे होते हैं, वह आपके इमेजिनेशन से बिल्कुल बाहर होता है, पहले ही सीन में रणबीर कपूर की एक्टिंग को देखकर वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना, वगैरह वगैरह ये यही सोच रहे होंगे, कि भाई साहब अगर यह एक्टिंग है, और फिल्मों में आज की तारीख में यह एक्टिंग हो रही है, तो हम बॉलीवुड में क्या कर रहे हैं, हम क्या घास काटने के लिए आए हैं, कहने का मतलब यह है कि इस ट्रेलर का हर सीन बेहतरीन सीन है, इस ट्रेलर का हर सीन ऐसा है, कि आप उसको देखते ही रह जाते हैं, और उस सीन को देखकर इमेजिन करते हैं, कि फिल्म क्या होगी.
Animal Movie Casting Roll And Music Singer:
Casting And Music Singer: ट्रेलर में जितने भी एक्टरों को दिखाया गया है, उन सबने जबरदस्त बेहतरीन एक्टिंग की है, चाहे रणबीर कपूर हो, चाहे अनिल कपूर हो, चाहे बॉबी देओल हो, चाहे रश्मिका मंदांना हो, इन सभी एक्टरों ने अपनी जी जान लगाकर एनिमल मूवी में काम किया है, जो कि आप एनिमल मूवी के ट्रेलर में भी देख सकते हो, एनिमल मूवी में मेंन रोल होने वाला है, रणबीर कपूर का जो की वायलेंस से भरपूर होने वाला है, और अनिल कपूर का एनिमल मूवी जो रोल अदा करेंगे, वह रणबीर कपूर के पिता का रोल अदा करेंगे, एनिमल मूवी में खलनायक का जो रोल अदा करेंगे, वह बॉबी देओल होंगे, बॉबी देओल का लुक बहुत ही डेंजरस नजर आ रहा है, एनिमल मूवी के अंदर जो कि आपने देखा भी होगा, बॉबी देओल फुल एनर्जी के साथ रणबीर कपूर से फाइट करते हुए नजर आएंगे, जो की आमने-सामने की टक्कर होते हुए दिखाएंगे, एनिमल मूवी में रश्मिका मंदांना रणबीर कपूर की वाइफ का रोल निभाएंगे, जो की एनिमल मूवी लव स्टोरी से कन्वर्ट होगी वायलेंस स्टोरी में, एनिमल मूवी सबने अपने अलग-अलग किरदार अच्छे से निभाई हैं.
इस एनिमल मूवी ट्रेलर से पता चलता है, कि फिल्म में कहीं-कहीं बैकग्राउंड में एक गाना भी है, जो बी प्राक(B Praak) ने गाया है, और यह गाना बहुत ही कमाल का गाना है, बहुत ही इमोशनल गाना है, आप जैसे ही इस गाने को सुनते हो आपका दिमाग सुन हो जाता है, इस ट्रेलर को देखकर पता चलता है, कि इस फिल्म में कितना बढ़िया डायरेक्शन है, और संदीप रेड्डी कितना बेहतरीन डायरेक्टर है, इस ट्रेलर में हर चीज को एक्सट्रीम लेवल पर दिखाया गया है, वो प्यार हो नफरत हो या एक्शन हो एनिमल मूवी अच्छे से एक्सप्लेन किया है,एनिमल मूवी का ट्रेलर देखकर हमें अभी कुछ आईडिया नहीं है, की एनिमल मूवी किस लेवल तक जा सकती है, लेकिन उम्मीद है यह सब के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
Animal Movie की पॉजिटिव और नेगेटिव बातें.
Animal Movie Positive Negative: इस ट्रेलर में जहां इतनी सारी चीजें अच्छी हैं पॉजिटिव है, वहां कुछ चीजें नेगेटिव भी है, और उन पे बात करना जरूरी है, इस फिल्म की जो रीड की हड्डी है, वो है बाप और बेटे का एक्सट्रीम प्यार, अब प्रॉब्लम ये है कि जब तक बच्चे 20-22 साल के होते हैं उनको मां-बाप की इतनी ज्यादा कदर नहीं होती है, उनके अंदर मां-बाप के प्रति इस तरह का इमोशन होता नहीं है, ये इमोशन पैदा होता है 25-30 साल के बाद या तब जब अपने बच्चे हो जाते हैं, जो 18 से 25 साल की उम्र के बच्चे है, शायद उनके लिए ये फिल्म बहुत बढ़िया ना हो सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया है, इसका मतलब यह है, कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे इस फिल्म को देखने नहीं जा सकते और आपको यह भी पता है, कि औरतें इतनी ज्यादा वायलेंस मूवी देखना पसंद नहीं करती है, और बड़ी प्रॉब्लम यह है.
कि जो रणबीर कपूर की लड़कियां फैन है, शायद उनको भी इतनी ज्यादा वायलेंस मूवी पसंद नहीं आएगी, तो शायद वो लड़कियां भी इस फिल्म को देखने नहीं जाएंगी, तो कुल मिलाकर रिजल्ट ये निकलता है, कि फैमिलीज इस फिल्म को देखने नहीं जाएंगी और 18 पर 20 साल की उम्र तक के बच्चे भी शायद इस फिल्म को देखने नहीं जाएंगे और अगर ऐसा हुआ तो फिल्म को काफी नुकसान होगा,लेकिन जो रणबीर कपूर के असली फैन है चाहे वह मूवी वायलेंस से भरपूर हो या एक्शन से भरपूर हो वह देखना जरूर जाएंगे,और एनिमल मूवी कुछ अलग हटकर बनाई जा रही है जो, कि अब तक बॉलीवुड में बहुत कम देखने को मिली है, एनिमल मूवी का ट्रेलर देखकर तो यह पता चल रहा है, कि एनिमल मूवी बहुत ही शानदार और बहुत ही जबरदस्त होने वाली है, तो इसलिए आप भी जब भी एनिमल मूवी रिलीज हो तो आप भी देखना जरूर जाएं, जो की 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है.
Animal Movie इतनी लंबी क्यों बनाई गई है.
Animal Movie Long Duration: अब बात करते हैं, इस एनिमल मूवी की लंबाई पर जो 3 घंटे 22 मिनट है, मैं आपको ये बताना चाहूंगा कि फिल्म शोले भी 3 घंटे 22 मिनट की नहीं थी, लेकिन एनिमल मूवी उससे भी लंबी है, तो इसका मतलब यह हुआ कि यह फिल्म शोले से भी बेहतरीन फिल्म है, और मुझे इस बात पर पूरा डाउट है, मुझे पर्सनली ऐसा लगता है, कि आधा घंटा इस फिल्म का कटना ही चाहिए, लेकिन जो इस फिल्म का डायरेक्टर है, वो एक मिनट भी नहीं काटेगा यह मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं, संदीप रेड्डी की पहली फिल्म थी कबीर सिंह और मैं आपको यह बता दूं, कि वो फिल्म तेलुगु में बनी थी, बहुत बड़ी हिट हुई थी, और विजय उस फिल्म का हीरो था, विजय ने बताया है, कि जब उसने पहली दफा फिल्म कबीर सिंह देखी, तो उसको लगा कि वो फिल्म बहुत लंबी है और उसने डायरेक्टर से कहा कि भाई साहब आप इस फिल्म के 20 से 25 मिनट काट दीजिए, संदीप रेड्डी ने विजय से कहा कि भाई साहब आपको 2 घंटे 30 मिनट की फिल्म पसंद आई तो आगे के 20 मिनट आप मेरे लिए छोड़ दीजिए यानी कि संदीप रेड्डी ने विजय को ना तो यह कहा कि आप गलत हो ना यह कहा कि आप सही हो, तो इसका मतलब ये बिल्कुल क्लियर है, कि एनिमल 3 घंटे 22 मिनट की फिल्म ही रिलीज होगी.
और अगर कोई इस फिल्म को देखने जाएगा तो उसको अपना 4 घंटे खर्च करना पड़ेगा, इस फिल्म को देखने के लिए, तो अगर ये फिल्म एक बेहतरीन फिल्म होगी तो 100% सब लोग इस फिल्म को देखने जाएंगे, लेकिन अगर ऐसा लगा लोगों को कि ये फिल्म अच्छी नहीं है, तो फिर बहुत ही नुकसान हो सकता है, एनिमल मूवी की लंबाई ज्यादा होने के कारण, तो मेरे ख्याल में फिल्म एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी के लिए दो धारी तलवार है, अगर फिल्म हिट हो गई तो बॉलीवुड संदीप रेड्डी को जीनियस मान लेगा, संदीप रेड्डी एसएलबी के बराबर का डायरेक्टर बन जाएगा, उसके बाद बॉलीवुड में किसी भी एक्टर की औकात नहीं होगी, कि वह संदीप रेड्डी से कहानी पूछ ले, और अगर कहीं फिल्म फ्लॉप हो गई तो फिर बॉलीवुड में कोई भी संदीप रेड्डी की कॉल नहीं उठाएगा.
क्योंकि फिर बॉलीवुड में ये कहा जाएगा कि भाई ये आदमी अच्छी मूवी नहीं लिखना है, अड़ियल है किसी की सुनता नहीं है, तो इसके साथ काम करने में बिल्कुल भी फायदा नहीं है, एक बात यहां में क्लियर करना चाहूंगा, कि ये फिल्म चले या ना चले लेकिन रणबीर कपूर को इस फिल्म से बहुत फायदा होगा, क्यों के इस फिल्म में जो रणवीर कपूर का लुक है, वो बहुत ही कमाल का लुक है, ये वही लुक है, जो रणवीर कपूर का लुक था फिल्म संजू में और इस फिल्म में भी रणबीर कपूर ने बहुत ही कमाल की एक्टिंग की है, बहुत ही बेहतरीन एक्टिंग की है, ठीक उसी तरह जैसे कि संजू में और आप सभी को पता है, कि फिल्म संजू सुपर हिट रही थी, लेकिन मैं बिल्कुल नहीं कह रहा हूं कि भाई फिल्म एनिमल भी सुपरहिट ही होगी, क्योंकि जब तक मैं फिल्म को देख ना लूं तब तक मैं 100% कुछ नहीं कह सकता.
More Reads: