कुछ लोगों का कहना है कि Salaar मूवी Floop हो सकती है जान इसके बारे में.|Salaar Movie Trailer Review In Hindi
सालार मूवी ट्रेलर रिव्यू –
रिलीज की तारीख: 22 दिसंबर 2023 (भारत)
निर्देशक: प्रशांत नील
मूवी बजट: 400 करोड़ रुपये
छायांकन: भुवन गौड़ा
संपादित: उज्वल कुलकर्णी
संगीत: रवि बसरूर
Salaar Movie Review In Hindi: दोस्तों सालार मूवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो कि हम आज सालार मूवी के ट्रेलर के रिव्यु के बारे में बात करेंगे, 1 दिसंबर की तारीख को इंडियन सिनेमा डे घोषित कर देना चाहिए, क्योंकि सुबह हमने एनिमल देखी उसी दिन Samबहादुर भी रिलीज हो गई, हमने सोचा चलो कोई नहीं एक दिन में दो फिल्में रिलीज होती रहती हैं, कई बार लेकिन फिर इसी साल आने वाली दो और बड़ी फिल्मों ने अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन किया, दोपहर में शाहरुख ने डंकी का ड्रॉप थ्री रिलीज किया जो कि सोनू निगम का एक गाना है, और फिर प्रभास ने डिसाइड किया कि मैं पीछे क्यों रहूं 1 दिसंबर की रात को सालार के पांच ट्रेलर रिलीज किए गए, मतलब सालार मूवी का ट्रेलर एक ही था, लेकिन पांच अलग-अलग भाषाओं में था, तेलुगू, कन्नड़, तमिल, मलयालम, हिंदी, इन सभी भाषाओं में सालार मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया है, मेरा इन सब फिल्म बनाने वालों से एक सवाल है, अपने पंडित जी बदल लो लगता है सबके एक ही हैं, और उन्होंने ही शुभ मुहूर्त में 1 दिसंबर की ही तारीख चुनी है, अरे भाई थोड़ा आगे पीछे कर लेते, हमें भी सांस लेने का मौका देते, खैर कोई नहीं प्रभास के बड़े फैन होने के नाते हम आपको अब सालार के बारे में खूब डिटेल में बताएंगे, जब एक साथ बड़ी फिल्में रिलीज होती है, तो आप एक दूसरे से कंपेयर करने लगते हो, अब Samबहादुर तो अभी हमने देखी नहीं है, एनिमल देख कर आए थे उस फिल्म ने मुझे बहुत हिला डाला रणवीर कपूर की परफॉर्मेंस इतनी जबरदस्त लगी, क्या बोले पूरा सिनेमा वाचिंग एक्सपीरियंस शानदार रहा और उसके बाद शायद कुछ पसंद आना मुश्किल है,और एनिमल मूवी का वायलेंस देखकर बहुत ही मजा आया,अनिल कपूर रणबीर कपूर और बॉबी देओल सभी एक्टरों की एक्टिंग बहुत ही शानदार है एनिमल मूवी के अंदर,जो की सभी कलाकारों ने बहुत ही जबरदस्त काम किया है, और सभी एक्टर अपनी एक्टिंग में खरे उतरे हैं,एनिमल मूवी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है, फिलहाल एनिमल मूवी Samबहादुर मूवी से काफी अच्छी चल रही है, लेकिन सालार का ट्रेलर देखने कहीं जाना नहीं था फोन पर ही आना था, तो देख लिया और सालार का ट्रेलर देखने के बाद पहला रिएक्शन ये था कि ये क्या बवाल चीज बना दी हो.
यह भी पढ़िए: Animal Movie Review In Hindi: एनिमल मूवी रिलीज हो चुकी है, जाने अच्छी है या बुरी, और आपको देखनी चाहिए या नहीं.
सालार मूवी स्टोरी के बारे में.
Salaar Movie Story: अब बात करते हैं सालार मूवी की स्टोरी के बारे में, मामला प्रॉमिसिफाई से भी खूंखार डकैत थे उन डकैतों ने खानसार के जंगलों में अपना किला बनाया था और वहां से राज करते थे, अब एक और किसी प्रांत की कहानी है, जहां दो दोस्त एक दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार है, एकदम जय वीरू टाइप फ्रेंडशिप, इनमें से एक दोस्त है देवा यानी प्रभास दूसरे दोस्त है वर्धा यानी पृथ्वीराज दोनों ही खानसार नाम के शहर में रह रहे हैं, वही शहर जिसका जिक्र अभी हमने थोड़े टाइम पहले किया था, जिसकी कहानी हजार साल पहले शुरू होती है, इस शहर की कुर्सी के लिए जंग छिड़ी हुई है, और यहां के जो राजा है वो यह कहते हैं, कि वो अपनी मौत से पहले अपने बेटे वर्धराज मन्नार को सरदार बनते देखना चाहता है, लेकिन सरदार बनने का जो एंबिशन है, वो नारंग और गुरंग के अंदर भी है, वर्धा के खिलाफ बगावत हो जाती है, नारंग रशियन आर्मी लेकर आता है, गुरंग सर्वियन आर्मी को लेकर आता है, ऐसे में वर्धा अकेले उनकी आर्मी कौन बनेगा, लेकिन प्रभास के आगे कोई बोल सकता है, क्या वर्धा अपने दोस्त देवा के पास जाता है, जो कि वन मैन आर्मी है, और मेरे ख्याल से फिल्म इसी बारे में होगी कि किस तरह देवा वर्धा को सरदार बनाता है, फिल्म के ट्रेलर को लेकिन भैया मिक्स्ड रिएक्शन मिले हैं, प्रभास के जो फैंस हैं, वो इसको ट्रेलर ऑफ द सेंचुरी बता रहे हैं, और शाहरुख खान को सलाह दे रहे हैं, कि डंकी पोस्टपोन कर दो, वहीं शाहरुख खान के जो फैंस हैं, वो यह कह रहे हैं, कि उन्हें ट्रेलर देखने के बाद चैन की सांस आई है, क्योंकि डंकी सेफ है, ट्रेलर जो फिल्म की कहानी बता रहा है, उनके हिसाब से कहानी स्ट्रेट फॉरवर्ड है, और समझने में सिंपल होगी यानी ब्लॉकबस्टर होने की संभावना है.
सालार मूवी कब आने वाली है.
Salaar Movie Release Date: सालार मूवी 22 दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाली है,जो की हाल ही में 1 दिसंबर को सालार मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया है, सालार मूवी का ट्रेलर देखकर डेट लॉन्च का पता लग चुका है जो की 22 दिसंबर 2023 में रिलीज होगी, अगर आपने सालार मूवी का ट्रेलर नहीं देखा तो आप मूवी का ट्रेलर देखें , सालार मूवी का ट्रेलर बहुत ही शानदार बनाया गया है, जो कि आप देखकर पता लगा सकते हो.
सालार मूवी के कुछ नापसंद सीन.
Salaar Movie Bad Points: अब बात करते हैं सालार मूवी के कुछ ना अच्छे लगने वाले सीन, जो की सालार मूवी को डाउन कर रहे हैं,चलिए सालार मूवी के इन पॉइंट के बारे में बात करते हैं, लेकिन मुझे एक बात समझ में नहीं आती कि आपका सबसे बड़ा सेलिंग पॉइंट प्रभास है और उनको ट्रेलर में इतना कम स्क्रीन टाइम क्यों को मिला है, फिल्म के प्रोड्यूसर जिन्होंने KGF भी बनाई थी और ट्रेलर देखकर आपको ऐसा लगेगा कि KGF का ही चैप्टर थ्री बनाया गया है, खानसाह नाम की जो जगह है, उस पर ब्लैक फिल्टर लगा हुआ है, अगर प्रभास का गेटअप ना बदला होता तो ऐसा लगता कि वो आदिपुरुष की लंका ही है, जो सोने की जगह कोयले की है, कहने का मतलब ये है कि ये ट्रेलर देखकर आपको लगेगा, कि और बेहतर हो सकता था, खैर आपका सालार के ट्रेलर पर क्या रिएक्शन है, हमें कमेंट करके जरूर बताना वैसे हम तो प्रभास के फैन है, और उनके लिए तो भैया पिक्चर कम से कम दो बार जरूर जाएंगे, लेकिन आप इस ट्रेलर के बारे में क्या सोचते हैं, वो अगर हमको बताना चाहे तो कमेंट सेक्शन खुला हुआ है.
Salaar मूवी का ट्रेलर देखें.
और मूवी के बारे में पढ़िए:
Salaar Movie Trailer Review In Hindi: प्रभास की सालार मूवी ट्रेलर रिव्यु के बारे में जाने.