Dunki Movie Trailer Review In Hindi: शाहरुख खान भाई पठान और जवान मूवी के बाद यह क्या बना दिया है.
डंकी मूवी के डायरेक्टर और कलाकार कौन-कौन है.
रिलीज की तारीख: 22 दिसंबर 2023 (भारत)
निर्देशक: राजकुमार हिरानी
कलाकार: शाहरुख खान, विकी कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी
बजट: 120 करोड़ रुपये
निर्माता: राजकुमार हिरानी, गौरी खान, ज्योति देशपांडे
वितरित: पेन स्टूडियोज़
छायांकन: मुरलीधरन सी.के. मानुष नंदन; अमित रॉय
SRK शाहरुख खान डंकी मूवी ट्रेलर रिव्यू –
Dunki Movie Trailer Review In Hindi: आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट filmyreview.in मैं, हमें पता है कि SRK शाहरुख खान ने इस साल क्या इतिहास रचा है, जवान और पठान को लेकर, उसके बारे में ज्यादा बात नहीं करते, लेकिन सबके दिलों में जो सवाल आज चल रहा है, कि क्या डंकी SRK शाहरुख खान के इस साल के ब्लॉकबस्टर स्ट्रिक को कंटिन्यू कर पाएगी आइए बात करते हैं, क्योंकि आज आ चुका है मोस्ट अवेटेड SRK शाहरुख खान और राजू हिरानी कांबिनेशन यानी शाहरुख खान मूवी का ट्रेलर डंकी ड्रॉप 4 यूट्यूब पर लॉन्च हो चुका है, आज हम बात करेंगे शाहरुख खान की डंकी मूवी ट्रेलर रिव्यु के बारे में, जो कि हम आपको डिटेल में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे,की शाहरुख खान की Dunki डंकी मूवी का ट्रेलर कैसा लगा.
आजकल जहां हम जवान पठान एनिमल वगैरह वगैरह में वायलेंस से भरी फिल्में देखते आ रहे हैं, उसी का अपोजिट एक फ्रेश टॉपिक पर फैमिली फ्रेंडली कॉमेडी एंड इमोशन से भरी हुई, और हमारे देश को हमारे देश के भाषाओं को इंपॉर्टेंस देती हुई, एक ऐसी मूवी आ रही है, जिसके ट्रेलर को देखकर मुझे पर्सनली ऐसा लगा, कि इस फिल्म को घर का हर एक सदस्य साथ में बैठ के देख सकते हैं, और साथ में बैठकर बिना किसी बिना टेंशन और बिना घबराए देख सकते हैं, जहां एनिमल जैसी फिल्म A रेटेड होने की वजह से वो फैमिली फ्रेंडली नहीं थी, वही एक फैमिली फ्रेंडली कंटेंट अगर लोगों के सामने रखा जाए, वो भी शाहरुख खान के द्वारा, तो यकीन मानिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है, वैसे तो वक्त ही बतायगा, कि डंकी मूवी क्या परफॉर्मेंस रहेगी, लेकिन मेरे हिसाब से कहानी बहुत ही सिंपल और साधारण दिखाई गई है, जो की एक फैमिली फ्रेंडली फिल्म बनाई गई है, जो कि हर कोई अपने परिवार के साथ बैठकर एक सिनेमाघर में देख सकते हो.
शाहरुख खान डंकी मूवी स्टोरी.
Dunki Movie Story: बात करें डंकी मूवी ट्रेलर की तो ये पूरे 3 मिनट का ट्रेलर इमोशंस को बहुत अलग-अलग एंगल से दिखा रहा है, जोकी स्टार्टिंग में मुझे लगा कि शाहरुख खान की आवाज इतनी भारी क्यों सुनाई दे रही है, जहां ट्रेलर के अदर हाफ में एक्चुअली शाहरुख खान का एक ओल्ड वर्जन हमें देखने को मिलेगा, जैसे राजू हिरानी का स्टोरी टेलिंग स्टाइल है, वो यहां पर भी हमें देखने को मिल रहा है, डंकी मूवी में बूढ़ा हो चुका शाहरुख खान यानी हार्डी अपनी 1995 की कहानी किसी को सुना रहे हैं, और उसको विजुअल्स के जरिए हमें बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा, और डंकी मूवी के सारे कैरेक्टर को एक-एक करकर एक्सप्लेन भी किया है, ताकि आपको मूवी देखते हुए कोई कंफ्यूजन ना रहे, कि कौन से कैरेक्टर का कैसा स्वभाव है, और जहां तक मुझे लगता है, यहां इंग्लिश और हिंदी इन दोनों भाषा का इमोशन के थ्रू ऐसा झगड़ा दिखाया जाएगा, जिससे आप जी भर के हंसोगे भी और शायद आपके आंखों में आंसू भी आएगा, क्योंकि अगर आप एक सीन देखोगे जहां विकी कौशल किसी ब्रिटिश एंबेसी के साथ हिंदी को लेकर झगड़ा कर रहा है, और और अगला सीन में एक चिता जल रही है,और उस चिता के पास खड़े होकर शाहरुख खान एक इमोशनल स्पीच दे रहे हैं, और सामने खड़े लोगों में विकी कौशल नहीं है, हो सकता है यह डंकी मूवी का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट होगा और इस पूरे स्टोरी टेलिंग में शाहरुख खान के, जो अलग-अलग अवतार देखने को मिल रहे हैं, जवान के लुक्स के बाद यह भी लुक्स वायरल होने वाले हैं, स्पेशली हरदयाल सिंह का 25 साल बाद वाला लुक, इस ट्रेलर में मुझे कॉमेडी के साथ-साथ इमोशंस और पैट्रियोटिज्म की भी झलक दिखाई दे रही है.
सालार मूवी वर्सिज डंकी मूवी.
Salaar Movie V/S Dunki Movie: क्योंकि इस फिल्म को सलार के साथ भी कंपेयर किया जा रहा है, रिलीज के मामले में तो देखो दोनों अलग-अलग मूवीज है, जहां किसी भी चीज को कंपेयर नहीं करना चाहिए, सलार जहां एक डार्क ड्रामा वायलेंस वाली फिल्म होगी, वही डंकी लाइट हार्टेड फैमिली फ्रेंडली कॉमेडी ड्रामा मूवी होगी, जो सिर्फ इसके कलर ग्रेडिंग से ही आपको पता चल जाता है. लाइक सलार का पूरा ट्रेलर जहां डार्क टोन में है, वही डंकी का टीजर देख लो या ट्रेलर हर जगह वाइब्रेंट कलर्स का इस्तेमाल हुआ है, दोनों ही मूवी एक दूसरे से हटकर हैं अगर आपको एक्शन और वायलेंस पसंद है, तो आपके लिए सालार मूवी बेस्ट हो सकती है, लेकिन आपको अगर सिंपल इमोशन और अपनी लाइफ पर मिलती-जुलती कहानी पसंद है, तो आपके लिए डंकी मूवी हो सकती है, क्योंकि इस कहानी में आपको जो दिखाई गई स्टोरी है, वह बहुत ही साधारण लोगों की दिखाई जा रही है, जो कि आपको रिलेट करेगी, अपने आप से, और आपको लगेगा मूवी देखते हुए कि यह तो मेरी लाइफ पर आधारित है, क्योंकि यह सभी की जिंदगी में आजकल चल रहा है, क्योंकि हर किसी का सपना होता है बाहर जाकर पैसे कमाना, जो कि इस डंकी मूवी में दिखाया गया है, मेरे हिसाब से तो दोनों ही मूवी अच्छी होने वाली है, जॉनसी आपको पसंद है वह आप देख सकते हो इसमें कोई डाउट नहीं है.
यह भी पढ़िए: कुछ लोगों का कहना है कि Salaar मूवी Floop हो सकती है जान इसके बारे में.|Salaar Movie Trailer Review In Hindi
डंकी मूवी का बजट क्या है.?
Dunki Movie Budget: डंकी मूवी का बजट जो बता जा रहा है 120 करोड़ का बताया जा रहा है, डंकी मूवी को सिंपल साधारण दिखाया जा रहा है, डंकी मूवी की कहानी आपकी जिंदगी के आसपास ही घूमेगी, क्योंकि इसकी कहानी आजकल के जो क्राइम हो रहे हैं उस पर आधारित है, जो कि बाहर विदेश पैसा कमाने के लिए जाते हैं, तो उनसे इंटरव्यू ले जाते हैं इंग्लिश में तो मैंन मुद्दा इस फिल्म में इंग्लिश का भी रहेगा,डंकी मूवी एक बहुत ही शानदार मूवी होने वाली है, अगर मैं जिस तरह से इस मूवी के बारे में सोच रहा हूं.
डंकी मूवी रिलीज तारीख.
Dunki Movie Release Date: हम बात करते हैं की डंकी मूवी रिलीज कब होगी, तो डंकी आ भी रही है 21 दिसंबर 2023 को क्रिसमस वीक में जिसका फायदा इस फिल्म को जरूर होगा क्योंकि लगातार छुट्टियां आएंगी लोग थिएटर्स में भर-भर के जाएंगे और शायद शाहरुख खान इस साल फिर से एक बार इतिहास रच दे, बाकी अगर आपने ट्रेलर देखा है तो आपकी क्या राय है मुझे कमेंट में जरूर बताना मिलते हैं अगले आर्टिकल में.
डंकी मूवी ट्रेलर भी देखें.
यह भी पढ़िए:
Salaar Movie Trailer Review In Hindi: प्रभास की सालार मूवी ट्रेलर रिव्यु के बारे में जाने.