Fighter Movie Teaser Review: सिद्धार्थ आनंद ने Pathan Movie के बाद यह क्या बना दिया है भाई.
Fighter Movie Details:
रिलीज की तारीख: 25 जनवरी 2024 (भारत)
मूवी बजट: 250 करोड़ रुपये
फिल्म स्टार: दीपिका पादुकोण, रितिक रोशन और अनिल कपूर
निर्देशक: सिद्धार्थ आनंद
निर्माता: सिद्धार्थ आनंद, ज्योति देशपांडे, रेमन चिब, अंकु पांडे, अजीत अंधारे
कहानी: रेमन चिब्ब; सिद्धार्थ आनंद
वितरित: Viacom18 स्टूडियोज़
फाइटर मूवी टीजर रिव्यू –
Fighter Movie Teaser Review: हर नए साल में पहले महीने जनवरी में लोग फिल्म रिलीज करने से डरते हैं, क्योंकि जनवरी के महीमें को पनौती बोलते हैं, जनवरी के महीने में बड़ी-बड़ी फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं, लेकिन 2023 की शुरुआत एकदम अलग हुई, क्योंकि पठान ने बॉक्स ऑफिस का चेहरा बदल के रख दिया, इतनी भीड़ जनवरी में कभी नहीं आई थिएटर्स के अंदर और इस पूरे प्लान के मास्टरमाइंड सिद्धार्थ आनंद खुद ही है.
अपने आप को चैलेंज करने वाले हैं 2024 की जनवरी में एक नई फिल्म के साथ इस बार शाहरुख ना सही तो उनकी जगह उस बंदे को लिया है, जिसको शाहरुख खान के बाद लास्ट स्टार बोला जाता है, बॉलीवुड में द रितिक रोशन जिनको घमंड है टाइगर 3 में सलमान खान से सिर्फ एक मिनट का कैमियो करके पूरी फिल्म का लैम लाइट छीनने का.
फाइटर मूवी स्टोरी के बारे में.
Fighter Movie Story: हां तो फाइटर का टीजर रिलीज हो चुका है, साथ में पब्लिक के मिक्स रिव्यूज लेकर आए है, तालियां तो बजनी थी क्योंकि इंडिया में एयर एक्शन वाली फिल्म इतने बड़े लेवल पर पहली बार बन रही है. लेकिन टीजर के बाद गालियां भी सुननी पड़ रही हैं, जितना मैंने एक्सपेक्ट किया था टीजर से उतना वापस मिला नहीं है, ऊपर से ये VFX डालने की पहली अच्छी बातें करते हैं, हॉलीवुड स्टाइल सिनेमा काफी टाइम बाद देखने को मिला आखिरी बार पठान में ही ऐसी इंटरनेशनल वाइब्स फील हुई थी.
रितिक रोशन फैक्टर फिर से काम कर गया है, सच में ऐसा लगता है गलती से यह बंदा बॉलीवुड में फंस गया है, यह तो बने ही हैं इंटरनेशनल मूवीज के लिए टीजर में ऋतिक का लुक कमाल है, एक्शन सींस वगैरह इनके ऊपर काफी सूट कर रहे हैं, वो बात अलग है हाथ-पैर से लड़ते देखने की आदत है हमें, अब प्लेन के अंदर बैठकर सिर्फ उंगलियों के इशारे से दुश्मन के साथ हवा में लड़ाई करना ये कुछ नया एक्सपीरियंस होगा.
यह भी पढ़िए: Toxic Yash 19 Movie Teaser Review: टॉक्सिक यस 19 मूवी की फुल डिटेल जाने.
इस बार थिएटर में दीपिका तो दीपिका हैं, इनका काम है पब्लिक का ध्यान फिल्म की तरफ खींचना, फिर चाहे वो पॉजिटिव हो या फिर नेगेटिव, कुछ तो लोग कह रहे हैं ऋतिक के साथ दीपिका की जोड़ी कमाल लग रही है, वैसे दोनों ऑफिसर यूनिफॉर्म में काफी जच भी रहे हैं, औरअनिल कपूर भी इस फिल्म में दिखाए जाएंगे, जो कि मेरे हिसाब से सीनियर का रोल प्ले करेंगे, जो कि अनिल कपूर इस मूवी में काफी है और स्मार्ट लग रहे हैं, फाइटर मूवी एक्शन मूवी होने वाली है.
जिसमें आपको VFX के साथ काफी खतरनाक सीन दिखाए जाएंगे, जो कि आपको हैरान कर सकते हैं, अभी फिलहाल फाइटर मूवी का टीजर आया है, अभी फाइटर मूवी का ऑफिशियल ट्रेलर आना बाकी है, फाइटर मूवी का ट्रेलर आने के बाद फिर आपको बताया जाएगा की मूवी कैसी है, अभी फिलहाल तो मूवी नॉर्मल लग रही है,टीचर देखने के बाद.
फाइटर मूवी की अच्छी और बुरी बातें.
Fighter Movie Bad Or Best: अब आते हैं असली बातों पे देखो यार एक ऑथेंटिक फिल्म एयरफोर्स पे आज तक बनी नहीं अपने इंडियन सिनेमा में, जो रियलिटी के थोड़ा बहुत आस-पास पहुंच सके, फाइटर के टीजर में ये प्लेन वाले सींस भी वीडियो गेम जैसे लग रहे हैं, इनमें वो बात नहीं है, जो लाइव टीवी पे दिखाए जाते हैं, रिपब्लिक डे वाले दिन सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्शन की पावर से थ्रिल और एक्साइटमेंट बनाने के लिए कुछ ओवर द टॉप एयर प्लेन एक्शन वाले सींस डाले हैं.
जो शायद थिएटर में मजेदार भी लग सकते हैं बड़ी स्क्रीन प देखते टाइम, लेकिन गड़बड़ यह है कि ये ओरिजिनल कम और डुप्लीकेट ज्यादा लग रहे हैं, समझदार समझ गए होंगे मेरा इशारा किस तरफ जा रहा है, लेकिन यह रितिक वाला जो लास्ट सीन है, जिसमें हाथ में तिरंगा लेकर बाहर आते हैं, वो यही पेट्रियोटिक इमोशनल टच फिल्म को स्पेशल बना सकता है, लेकिन टीजर में मैंने फिर से पाकिस्तान का एयरक्राफ्ट नोटिस किया है, कुछ लोग तो हॉलीवुड मूवी का रीमेक बता रहे हैं, आप लोग इतनी जल्दबाजी भी मत करो ये सिर्फ टीजर है मेरे दोस्त असली पिक्चर अभी बाकी है.
क्या पता सिर्फ प्रेजेंटेशन और ऋतिक रोशन फैक्टर के दम पे सिद्धार्थ आनंद थिएटर के अंदर सब कुछ बदल के रख दें, बाकी दीपिका को तो आप जानते हो उनकी लास्ट फ्लॉप फिल्म ऑलमोस्ट 4 साल पहले आई थी छपाक, तब से लेकर आज तक उनको हिट फिल्मों की गारंटी बोला जाता है, कंट्रोल करो कंट्रोल अभी ज्यादा कुछ मत बोलो ट्रेलर आने दो सिर्फ दो हफ्तों की बात है, फिर देखते हैं रितिक रोशन झटका देंगे पब्लिक को या फिर इनकी वजह से पब्लिक के बीच में वॉर होगा, फाइटर मूवी को रिलीज हो जाने दो उसके बाद ही पता चल पाएगा की मूवी किस पर आधारित है, और मूवी अच्छी है यह बेकार यह भी पता चल जाएगा.
यह भी पढ़िए: The Archies Movie Review In Hindi: शाहरुख खान की बेटी ने यह कैसी मूवी बना दी है,ऐसी तो उम्मीद नहीं थी.
फाइटर मूवी मैं कलाकार(स्टार) कौन है.
Fighter Movie Cast: फाइटर मूवी मेंमें रोल मेंरितिक रोशन नजर आने वाले हैं और साथ में दीपिका पादुकोण भी है, और दोनों ही एक्टर बहुत ही शानदार रहे हैं अपनी फिल्मों को लेकर,और पहली बार रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार हमें देखने को मिलेगी, और साथ में अनिल कपूर भी होंगे जोकी सीनियर का रोल निभाएंगे, फाइटर मूवी में एक्शन मूवी होने वाली है, क्योंकि आपको लेकर काफी मजा आने वाला है.
फाइटर मूवी का बजट कितना है.
Fighter Movie Budget: बताया जा रहा है फाइटर मूवी का जो बजट है 250 करोड़ का है, जो की एक शानदार बजट है, बताया जा रहा है इसमें VFX का ज्यादा इस्तेमाल किया गया क्योंकि इसमें जो लड़ाई दिखाई गई है वह हवाई जहाज के जरिए दिखाई जाएगी, जो की एक एक्शन मूवी होगी इसमें हाथ और लात की लड़ाई नहीं होगी, सीधे हवाई जहाज से हवाई जहाज टकराया जाएंगे, जो कि आपको देखने में काफी अच्छा लगने वाला है,क्योंकि आज तक इंडिया में हवाई जहाज की लड़ाई बहुत ही कम दिखाई जाती है, जो कि आज तक आपने हॉलीवुड मूवीस में देखा होगा या फिर आपने पठान मूवी में देखा है.
फाइटर मूवी के डायरेक्टर कौन है.
Fighter Movie Director: फाइटर मूवी के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है, जो की काफी फेमस एक्टर है जिन्होंने अभी हाल ही में फिल्म पठान मूवी बनाई है जो की बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया है और सुपरहिट रही है, और वह अपनी दूसरी फिल्म ला रहे हैं फाइटर जिसमें रितिक रोशन अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण को लिया गया है, फाइटर मूवी बहुत ही शानदार होने वाली है, क्योंकि यह डायरेक्ट जो है बहुत ही सोच समझकर फिल्म बनाते हैं.
फाइटर मूवी कब रिलीज होगी.
Fighter Movie Release Date: फाइटर मूवी रिलीज होने वाली है, 25 जनवरी 2024 में जो की 2 महीने बाद रिलीज होने वाली है, फाइटर मूवी को रिलीज होने में सिर्फ दो महीने रहे हैं, दो महीने बाद सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़िए: Dunki Movie Trailer Review in Hindi: डंकी मूवी का ट्रेलर देख कर दिल खुश नहीं हुआ लेकिन.
फाइटर मूवी टीजर देखें.
यह भी पढ़िए:
Salaar Movie Trailer Review In Hindi: प्रभास की सालार मूवी ट्रेलर रिव्यु के बारे में जाने.
Toxic Yash 19 Movie Teaser Review: टॉक्सिक यस 19 मूवी की फुल डिटेल जाने.
Dunki Movie Trailer Review In Hindi: शाहरुख खान भाई पठान और जवान मूवी के बाद यह क्या बना दिया है.