Filmy Reviews

शाहरुख खान की Dunki मूवी देखनी चाहिए या नहीं.|Dunki Movie Review In Hindi:

डंकी मूवी परिचय:

Introduction Dunki Movie: काफी इंतजार के बाद शाहरुख खान की मूवी डंकी रिलीज हो चुकी है, मैं गया था इतनी ठंड में सुबह-सुबह 5:45 का शो देखने सिंगल स्क्रीन थिएटर में और वहां शाहरुख खान को देखने के लिए अच्छी खासी भीड़ थी,आज हम डंकी मूवी का रिव्यू करेंगे और आपको बताएंगे डंकी मूवी अच्छी है या बुरी, चलिए डंकी मूवी का रिव्यू शुरू करते हैं.

डंकी मूवी के डायरेक्टर और कलाकार 

रिलीज की तारीख: 22 दिसंबर 2023 (भारत)Dunki Movie Review In Hindi

कलाकार: शाहरुख खान, विकी कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी 

निर्देशक: राजकुमार हिरानी

बजट: 120 करोड़ रुपये

निर्माता: राजकुमार हिरानी, ​​गौरी खान, ज्योति देशपांडे

वितरित: पेन स्टूडियोज़

छायांकन: मुरलीधरन सी.के. मानुष नंदन; अमित रॉय

शाहरुख खान डंकी मूवी रिव्यू: 

Dunki Movie Review In Hindi: मुझे नहीं पता की कौन सी मूवी देखने के बाद में इमोशनल हुआ था, और कौन सी मूवी देखकर में हंसा था, राजकुमार हिरानी साहब के सर पर सच में किसी भगवान का हाथ जरूर है, जो इस लेवल की थिंकिंग है, उनकी इनकी मूवी मुन्ना भाई(Munna Bhai) इनकी मूवी पीके(PK) इनकी मूवी थ्री इडियट्स(3 Idiots) इनमें से कोई भी मूवी उठाकर देख लो, कभी भी देख लो.

आप एक सिंगल सीन पर बार-बार हंस सकते हो, बार-बार इमोशनल हो सकते हो, ऐसे-ऐसे इमोशंस सीन अपने स्टोरी के थ्रू वो दिखाते हैं, और एक्टर्स के थ्रू वो इमोशंस निकलवाते हैं, कि हर एक सीन कल्ट क्लासिक बन जाता है, डंकी मूवी को देखने के बाद आपको लगेगा कि राजू हिरानी की एक और ऐसी मूवी आई है, जो किसी भी वक्त देख लो, हमेशा फ्रेश ही लगेगी और हमेशा आपको एंटरटेन जरूर करेगी और डंकी मूवी राजकुमार हिरानी की पुरानी मूवी से बहुत ज्यादा हटकर और भी एक लेवल आगे चली गई है.

Dunki Movie Review In Hindi

आप डंकी मूवी मैं शाहरुख खान को जवान और पठान की तरह किसी एक्शन हीरो में नहीं बल्कि एक नोटाल्जिया काइंड ऑफ हीरो में देखोगे, ऐसा नहीं है कि डंकी मूवी में एक्शन नहीं है, एक्शन भी है, लेकिन वो मास मसाला वाला एक्शन नहीं और वैसा नजारा भी नहीं है, राजकुमार हिरानी बड़े ही सिंपल तरीके से किसी भी बात को सामने रखने में उस्ताद है, और यहां पर भी डंकी मूवी इल्लीगल इमीग्रेशन के टॉपिक को बहुत ही सिंपल तरीके से लाइट हार्टेड कॉमेडी के साथ और हार्ट वार्मिंग इमोशंस के साथ ऑडियंस के सामने रखा है.

स्पेशली जो इमोशन विकी कौशल वाले कैरेक्टर के साथ क्रिएट किया गया है, वो आपको ऐसा टच कर जाएगा और विकी कौशल का छोटा सा रोल है, लेकिन ये रोल विकी कौशल का वन ऑफ द बेस्ट परफॉर्मेंस था, वैसे इस फिल्म डंकी का जो टॉपिक है, वो एक्चुअल में एक रियलिटी है, जिसके बारे में बहुत से लोगों को जरा सा भी पता नहीं था, आज उनके सामने इस मूवी के जरिए, एक और सच्चाई राजू हिरानी सर ने सामने रखी है, डंकी मूवी एक सोशल मैसेज भी दिया गया है, जो लास्ट में आपको पता चलेगा.

यह भी पढ़िए: सालार मूवी ने एडवांस बुकिंग में डंकी मूवी को पीछे छोड़ा.|Bollywood Movie Big News:

डंकी मूवी की कहानी क्या है:

Dunki Movie Story: डंकी मूवी 2 घंटे 41 मिनट की है, जिस हिसाब से इंटरवल वगैरह पकड़ के 3 घंटा तो आपको इस मूवी के लिए स्पेंड करने ही करने हैं, जहां मूवी का फर्स्ट हाफ आपको ह्यूमर एंड कॉमेडी से बांधे रखता है, वही सेकंड हाफ ह्यूमर के साथ-साथ इमोशनल भी कर देता है, जहां बेसिकली एक जर्नी दिखाई गई है, डंकी वाली जर्नी जो आपको सीट से बांधे रखेगी, इसके फर्स्ट हाफ के एंड में आई मीन इंटरवल में एक आंखें नम कर देने वाला सीन है, और वो इमोशनल प्रेजेंटेशन जो होता है ना राजकुमार हिरानी ऑलवेज अपने मूवीज में जरूर दिखाते हैं.

Dunki Movie Review In Hindi

चाहे वो मुन्ना भाई मूवी में जिमी शेरगिल वाला वो बेड वाला मोमेंट हो, थ्री इडिएट्स में अली फजल वाला खुद को फांसी देना वाला मोमेंट हो या इस डंकी मूवी में विकी कौशल का मोमेंट भाई विकी कौशल ने दिल जीत लिया है, और इस मूवी में इमोशनल हो या सीरियस हो या कॉमेडी सिचुएशंस में जितने भी एक्टर्स हैं, शाहरुख खान, तापसी, विकी कौशल हर किसी ने अपने लाइफ का बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है, और शाहरुख का वो कोर्ट वाला मोनोलॉग सीन बहुत दिनों बाद उनको ऐसा इमोशनल परफॉर्म करते हुए देखा है, और दिल खुश हो गया.

डंकी मूवी बीजीएम एंड म्यूजिक:

Dunki Movie BGM & Music: साथ ही इस मूवी के हर एक सीन में जो बीजीएम एंड म्यूजिक है वो पूरा साथ देता है, उस हर एक सीन को एक लेवल और उठा देता है, बाकी देखो शाहरुख खान और प्रभास के फैंस के बीच फैंस वार तो चलते रहेंगे, जिसकी वजह से बहुत से लोग बिना देखे ही डंकी मूवी की नेगेटिव मार्केटिंग भी कर रहे हैं, लेकिन ऑडियंस भगवान है.

आप खुद देखो आप खुद डिसाइड करो फील करो और बाद में अपने भी रिव्यूज मुझे कमेंट में जरूर बताना, बाकी तो ओवरऑल कहे तो आपको डंकी मूवी में राजकुमार हिरानी सर की थ्री इडियट्स और मुन्ना भाई के सिनेमा स्टाइल की याद जरूर आएगी, और आप मूवी एंजॉय भी करोगे ऊपर से मूवी हॉलीडे सीजन में रिलीज हुई है, और पूरी तरह फैमिली फ्रेंडली है, तो भाई जाओ मस्त एंजॉय करो.

यह भी पढ़िए: संजय दत्त ने किया मुन्ना भाई 3 मूवी का अनाउंसमेंट.4 Big News of Bollywood Viral on Social Medi

डंकी मूवी की कुछ नापसंद बातें:

Dunki Movie Bad Points: अब यहां पे दो छोटी मोटी शिकायतें भी है मेरे पास जिनको छुपाना बेईमानी होगी राजकुमार हिरानी से थोड़ा और ज्यादा एक्सपेक्ट करते हो आप और पता है फिल्म में कमी कहां रह गई डंकी क्या है हम समझ गए वो कैसे होता है यह भी पता चल गया लेकिन उसके आफ्टर इफेक्ट्स मतलब लंडन के बाद की कहानी वो थोड़ी अधूरी लगी मुझे पता नहीं क्यों ऐसा लगा सेकंड हाफ में फिल्म बस क्लाइमेक्स की तरफ भागना चाहती है, जल्दी-जल्दी जबकि फर्स्ट हाफ में सब कुछ फील करवाया गया था.

Dunki Movie Review In Hindi

आराम से टाइम देके और दूसरी शिकायत फिल्म की राइटिंग थोड़ी एवरेज टाइप की है, कुछ लोग बोल रहे थे ट्रेलर के बाद कि राजकुमार हिरनी सर को डंकी 10 साल पहले रिलीज करनी चाहिए थी, 2013 में ये सब बातें सुनकर और ज्यादा हंसी आती थी, लेकिन 2023 के हिसाब से सच में फिल्म की राइटिंग थोड़ी आउटडेटेड सी है, डायलॉग्स और मजेदार होने चाहिए थे, तो डंकी मूवी को मेरी साइड से पांच में से पूरे चार स्टार्स मिलेंगे, पहला कांसेप्ट एकदम हट के बनाया छत पे जहाज देख के पूरी फिल्म बना दी.

दूसरा एक फैमिली ड्रामा फैमिली से निकलना और फैमिली के लिए खत्म करना राजू हिरानी सिनेमा जिंदाबाद, तीसरा परफॉर्मेंसेस बढ़िया है शाहरुख खान के फुल पावर तापसी कमबैक विकी कौशल सरप्राइज फैक्टर और यह दोनों डिनर में डिजर्ट चौथा राजू हिरानी को राजू हिरानी क्यों बोलते हैं रोना हंसना गाना एक्शन रोमांस ट्विस्ट एंड टोन जो मांगोगे, और डंकी मूवी को दोस्तों के साथ नहीं फैमिली के साथ देखो वो हंसेंगे आप प्राउड फील करोगे, क्योंकि डंकी मूवी फैमिली मूवी बनाई गई है.

Dunki Movie Trailer:

यह भी पढ़िए:

सालार मूवी ने एडवांस बुकिंग में डंकी मूवी को पीछे छोड़ा.|Bollywood Movie Big News:

संजय दत्त ने किया मुन्ना भाई 3 मूवी का अनाउंसमेंट.4 Big News of Bollywood Viral on Social Medi

डंकी मूवी और सालार मूवी ने एडवांस बुकिंग में तोड़े रेकॉर्ड. Bollywood Of 4 Big News In Hindi:

Leave a Comment