Kantara A Legend Chapter-1 Teaser Review:| Kantara 2 Teaser Review In Hindi| Kantara 2 Release Date
Kantara Chapter-1 Details Casting Roll and Director
- स्टूडियो: होम्बले फिल्म्स
- निर्माता: विजय किरागांदुर
- लिखित और निर्देशित: ऋषभ शेट्टी
- निर्देशन विभाग: राकेश बी.जे., साजन पाई, अरुणलाल सी.एस.
- संपादक: प्रतीक शेट्टी
- फोटोग्राफी के निदेशक: अरविंद एस कश्यप
- संगीत और बैकग्राउंड स्कोर: बी अजनीश लोकनाथ
- प्रोडक्शन डिज़ाइनर: बांग्लान
Kantara Chapter-1 Teaser Review:
Kantara Chapter-1 Teaser Review In Hindi: कांतारा मूवी का फर्स्ट चैप्टर टीजर रिलीज हो चुका है, हम लोग कितना लड़ते हैं,जब कोई बड़े स्टार की मूवी रिलीज होती है, तो हम कहते हैं 400 करोड़ कमाएगी 500 करोड़ कमाएगी 600 करोड़ कमाएगी, यहां 14 करोड़ में बनने वाली एक मामूली सी फिल्म ने चुपचाप धीरे-धीरे 400 पार कर लिया बात कर रहा हूं, मैं कांतारा कि वह जिसने पहली बार इंडियन फिल्मों की ऑडियंस को स्पिरिचुअल सिनेमा से मिलवाने का काम किया, रिलिजन पर फिल्म बनाना मतलब अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना बायकाट का बोर्ड हमेशा तैयार रहता है, लेकिन जब इतनी बेहतरीन फिल्म बने, जिसको देखकर ऐसा लगे कि आपका रिलिजन पूरी दुनिया तक पहुंच गया, उसके सामने सिर्फ सर झुका सकते हो, उंगली नहीं उठा सकते, यही असंभव काम दोबारा से रिपीट करने का अनाउंसमेंट आया है.
लेकिन उसको कांतारा 2 बोलना गलत होगा, पूछो क्यों क्योंकि 2022 में जो फर्स्ट फिल्म के अंदर हमने देखा वह एक्चुअली आगे की कहानी थी, जबकि नई वाली फिल्म पीछे की कहानी दिखाएंगे, कहने का मतलब यह है, कि 2022 वाली फिल्म कांतारा चैप्टर 2 थी जबकि नई वाली फिल्म कांतारा चैप्टर वन होगी, कांतारा मूवी में पहले हमें आगे की स्टोरी दिखाई गई है, अब बाद में पीछे की स्टोरी दिखाई जाएगी, कि कांतारा तो कोई मामूली फिल्म नहीं होने वाली, यह खुद में अलग सिनेमा है, जो कंपटीशन एक डिवाइन एक्सपीरियंस होगा, फुल ऑफ एनर्जी बैकग्राउंड म्यूजिक साफ इशारा कर रहा है, कि थिएटर में बैठे लोगों की जिंदगी बदलने वाली है.
यह भी पढ़िए: Animal Trailer Review.|एनिमल मूवी ट्रेलर ने कमाल कर दिया.
इस बार यह वाली फिल्म हजारों साल पीछे की कहानी दिखाएंगे जब धरती पर देवता ने जन्म लिया था, अलग दुनिया के दर्शन होंगे, बाकी एक्टर्स को जरूरत पड़ती होगी डायलॉग वगैरा की, लेकिन ऋषभ शेट्टी ने इस टीजर में सिर्फ आंखों से पब्लिक को इमोशंस फुल करवा दिए हैं, मुझे तो याद भी नहीं है, की लास्ट टाइम किसी एक्टर की सिर्फ आंखों में देखकर इतना ज्यादा डर एक्साइटमेंट और एनर्जी एक ही टाइम पर कब फील हुआ था, किसी को याद है,हम लोग इतना पागल हो गए थे, जब ब्राह्मण मूवी का अनाउंसमेंट किया गया था, लॉर्ड शिवा के रेफरेंस पर बनने वाली बिग बजट फिल्म थी, लेकिन मैं वादा करता हूं, आपको कांतारा 2 का बजट ब्रह्मास्त्र मूवी जितना बड़ा तो नहीं है, लेकिन इसका एक्सपीरियंस हजार गुना खतरनाक होगा, क्योंकि जिस फिल्म में एक्टिंग करने वाला इंसान खुद कांतारा मूवी का डायरेक्टर है, खुद कांतारा मूवी का लेखक है, तो फिर उनकी क्वालिटी से जरा भी कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा,
SS Rajamouli V/S Rishab Shetty
SS Rajamouli V/S Rishab Shetty: अपने इंडियन सिनेमा में एसएस राजामौली को सबसे ग्रेटेस्ट स्टोरी ट्रेलर बोला जाता है, अभी तक वह फिल्मों से एक नई दुनिया क्रिएट करते हैं, फिल्म के अंदर ऐसे सीन दिखाना, जो हमें पता है यह मूवी में दिखाना इंपॉसिबल है, वह पॉसिबल कर पाना एसएस राजामौली काम है, फिर भी वह रियलिटी से ज्यादा रियल बनाकर प्रजेंट करते हैं, राजामौली सर, लेकिन कांतारा 2 का सिर्फ 90 सेकंड का टीचर देखने के बाद, एक बात पक्की है 2024 में राजामौली नहीं बल्कि ऋषभ शेट्टी सबसे बड़े स्टोरी टेलर साबित होंगे, ऑनेस्टी इस बार फिल्म का लेवल पिछली फिल्म से काफी ऊपर लग रहा है, सोचो देशपांजलि का इस्तेमाल पिछले फिल्म में सिर्फ क्लाइमैक्स के अंदर हुआ था, इस बार तो हम कई साल पीछे जाकर हिस्ट्री में उनका क्रिएशन देखने वाले हैं, हंड्रेड परसेंट फिल्मी उनके बारे में होगी, थिएटर कम मंदिर ज्यादा बन जाएगा, देखा है आपने आदिपुरुष जैसी मूवी जिन पर 600 करोड़ लगाए जाते हैं, वह भी अंत में कार्टून शो बनकर खत्म हो जाती है, प्रॉब्लम होती है डायरेक्टर का विजन, वह क्या सोचता है, वह जरूरी नहीं है, वह दूसरों को क्या दिखा पता है, वह जरूरी है, कांतारा का जो बजट 14 से सीधा 125 करोड़ पहुंच गया है, उसमें अंतर बोलकर बताने की जरूरत ना पड़े खुद से पब्लिक को फील हो जाए, इसको बोलते हैं एक-एक पैसे का सही इस्तेमाल करना, कांतारा चैप्टर 1में विजुअल्स इतनी ज्यादा यूनिक लग रहे हैं, जैसे हम किसी इंटरनेशनल फिल्म के सामने बैठे हैं, नोलन की तरह अलग दुनिया की दरवाजे खुल गए, कांतारा देखने के बाद एक बात मुझे क्लियर समझ आ गई थी, हॉलीवुड का गाना गाना बंद कर दो यार जो वह कर सकते हैं, हम उससे भी आगे निकल जाएंगे, भरोसा करो ज्यादा बड़ी बात नहीं बोलूंगा, पहली इंडियन फिल्म हो सकती है, जो 1000 नहीं 2000 करोड़ का नंबर लेकर आएगी.
यह भी पढ़िए: 1st दिसंबर को Animal मूवी देखें या Samबहादुर मूवी देखें.|Animal मूवी V/S Samबहादुर मूवी
Kantara Chapter-1 Release Date
कांतारा चैप्टर 1 रिलीज डेट को लेकर अभी कुछ क्लियर नहीं किया गया है,कांतारा चैप्टर-1 मूवी कब रिलीज होगी,लेकिन 2023 के एंड तक आपको कांतारा चैप्टर-1 की मूवी रिलीज डेट बता दी जाएगी, जब कभी कांतारा चैप्टर-1 की रिलीज डेट रिलीज होगी, तो हम आपको तुरंत बता देंगे, कि कब कांतारा चैप्टर-1 मूवी आने वाली है तो अभी फिलहाल दिल थाम के बैठो जब मूवी रिलीज डेट आएगी तो आपको इन्फॉर्म कर दिया जाएगा.अभी फिलहाल आप कांतारा चैप्टर-1 का टीचर देखो.