बॉलीवुड की चार बड़ी खबरें:
4 Big News of Bollywood Viral on Social Media: आज हम आपके लिए बॉलीवुड की चार बड़ी खबरें लेकर आए हैं, जो कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं, संजय दत्त ने मुन्ना भाई 3 मूवी की अनाउंसमेंट, बॉबी देओल के दोनों बेटे नहीं बोल पाते हिंदी, अनुष्का शर्मा की प्रेगनेंसी के बारे में, रणदीप हुड्डा ने अपनी वाइफ को बर्थडे की शुभकामनाएं दी सोशल मीडिया पर, आज इन चार बड़े मुद्दों पर बात करेंगे.
संजय दत्त ने बोला मुन्ना भाई 3 मूवी जल्दी आने वाली है:
Munna Bhai 3 Movie Announcement: राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी मुन्ना भाई MBBS फिल्म को 20 साल हो चुके हैं। यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी।मुन्ना भाई MBBS मूवी ने 19 दिसंबर को 20 साल पूरे कर लिए हैं। मुन्ना भाई MBBS फिल्म के 20 साल होने पर आज बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली हैं। संजय दत्त के पोस्ट के बाद मुन्ना भाई 3 की चर्चा शुरू हो गई हैं.
मुन्ना भाई के अबतक दो फिल्म रिलीज हुए हैं और दोनों ही फिल्म ब्लॉकबस्टर हो चुकी हैं। फैंस कई सालों से मुन्ना भाई 3 के इंतजार में हैं। और आज संजय दत्त के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद इसकी चर्चा शुरू हो गई हैं। आज 20 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर संजय दत्त ने मुन्ना भाई एमबीबीएस की एक शॉर्ट वीडियो शेयर करी हैं। वीडियो में फिल्म की कुछ सीन हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन भी दिया हैं.
कैप्शन में संजय दत्त ने लिखा कि “दो दशकों की हंसी, भावनाएं और ढेर सारी जादू की झप्पी! मुन्ना भाई MBBS के 20 साल पूरे होने का जश्न, अविस्मरणीय पलों से भरी यात्रा। उस प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं जिसने इस फिल्म को कालजयी क्लासिक बना दिया। उम्मीद है कि मुन्ना भाई 3 जल्द ही बनेगी!” कैप्शन में संजय दत्त ने आखिर में लिखा मुन्ना भाई 3 जल्द बनेगी और इसी वजह से मुन्ना भाई 3 की चर्चा शुरू हो गई हैं।
यह भी पढ़िए: डंकी मूवी और सालार मूवी ने एडवांस बुकिंग में तोड़े रेकॉर्ड. Bollywood Of 4 Big News In Hindi:
बॉबी देओल के बेटे बोल नहीं पाते हिंदी:
Bobby Deol’s son cannot Speak Hindi: बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल इन दिनों एनिमल फिल्म के वजह से चर्चाओं में हैं। बॉबी की यह फिल्म 800 करोड़ से ज्यादा कमाई करके ब्लॉकबस्टर हो चुकी हैं। फिल्म में बॉबी ने गुंगे विलेन का रोल निभाया हैं जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया हैं। एनिमल फिल्म ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब बॉबी को नई फिल्म मिलना भी शुरु हो गया हैं। बॉबी को नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म एनबीके 109 और सूर्या की कंगुवा में कास्ट किया गया हैं.
यह दोनों ही बिग बजट फिल्म हैं और दोनों में बॉबी विलेन के रोल में दिखाई दे सकते हैं। एनिमल के बाद बॉबी की किस्मत बदल गई हैं। उनको लगातार फिल्मों का ऑफर मिल रहा हैं तो वहीं वे अभी लगातार मीडिया में भी दिख रहे हैं। वे लगातार मीडिया में इंटरव्यू दे रहे हैं और अपने जीवन से जुड़े काफी सारे बातें दर्शकों के साथ शेयर कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी ने अपने बेटों पर भी बात कियें। बॉबी ने दोनों बेटे आर्यमन और धरम देओल के डेब्यू पर बात किया। बॉबी ने बताया की “मेरे दोनों बेटे बॉलीवुड में डेब्यू करना चाहते हैं.
लेकिन दोनों ही अंग्रेजी में बात करते हैं। दोनों की हिंदी अच्छा नहीं हैं क्योंकि दोनों ऐसे माहौल में रहे हैं, जहां अंग्रेजी ज्यादा बोली जाती हैं। मैं दोनों से कहता हू कि बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले आप दोनों हिंदी उच्चारण सहीं करें। मैं उन्हें हिन्दी उच्चारण सही करने के लिए बोलता हूं, क्योंकि हिंदी का उच्चारण सही होगा तभी वे डॉयलॉग अच्छे से बोल पायेंगे। एक्टर अपने डॉयलॉग और अभिनय से ही दर्शकों का दिल जीतता हैं। अगर आर्यमन और धरम का हिंदी सही होगी तो उन्हें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं हैं। इसके बाद उन्हें सिर्फ किरदार में ढलना होगा।
अनुष्का शर्मा बनेगी दूसरे बच्चे की मां:
Anushka Sharma Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी की खबरें काफी समय से आ रही हैं। कहा जा रहा हैं की विराट और अनुष्का दुसरे बच्चें की माता-पिता बनने जा रहे हैं। हालांकि इसपर अभीतक अनुष्का और विराट ने कुछ भी नहीं बोला हैं। दोनों के तरफ से कुछ भी ना बोलने से अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबरों पर कुछ समय से ब्रेक भी लग गया था। लेकिन अब फिर से प्रेग्नेंसी की खबरें आना शुरू हो गया हैं.
दरअसल अनुष्का ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करी हैं और इस वीडियो के बाद से ही फिर से प्रेग्नेंसी की खबरें आना शुरू हुआ हैं। अनुष्का ने सोशल मीडिया पर कुछ घंटों पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट किट का एक ऐड वीडियो पोस्ट करी हैं। प्रेग्नेंसी टेस्ट किट की एड वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से लोगों को लग रहा हैं कि अनुष्का अभी प्रेग्नेंट हैं। और सोशल मीडिया पर अभी से अनुष्का को लोगों से दुसरी बार मां बनने की शुभकामनाएं भी मिल रही हैं।
यह भी पढ़िए: नाजिला ने लाइव आकर खोली मुनव्वर की पोल.|Salman Khan & Big Boss 17 Of Big News:
रणदीप हुड्डा ने अपनी पत्नी को बर्थडे की बधाई:
Randeep Hooda Wishes his Wife on her Birthday: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने हाल ही में गर्लफ्रैंड लिन लैशराम से शादी करी हैं। दोनों की शादी काफी ज्यादा चर्चाओं में था। दोनों ने ट्रेडिशनल रीति रिवाजों के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर शादी किये थे और इस वजह से दोनों की शादी काफी चर्चाओं में थी। शादी के बाद अब लिन लैशराम की बर्थडे चर्चा में हैं। शादी के बाद यह लिन की पहली बर्थडे हैं.
पत्नी लिन लैशराम का बर्थडे रणदीप हुड्डा ने बहुत ही मजेदार अंदाज में सेलिब्रेट किया। रणदीप ने अपनी पत्नी के बर्थडे के मौके पर दो तस्वीरे शेयर करी हैं. एक तस्वीर में दोनों बाइक पर बैठे हुए हैं तो दुसरी तस्वीर शायद दोनों की रिसेप्शन पार्टी की हैं। तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने बहुत ही मजेदार अंदाज में पत्नी को बर्थडे विश किया हैं.
तस्वीर शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने लिखा कि “शुक्र है के भागना नहीं पड़ा। हाईवे से इस रास्ते तक, हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं। जन्मदिन मुबारक हो श्रीमती। एक गंभीर नोट पर, तब नहीं पता था कि जिंदगी इतनी बदल जाएगी और वह भी बेहतरी के लिए। मैं बस आपका आभारी हूं कि आप मेरे जीवन में हैं और इसे वह स्थिरता और शांति दे रहे हैं जिसकी इसे जरूरत थी। लिन तुम्हें हमेशा प्यार करता रहुंगा।”
यह भी पढ़िए:
डंकी मूवी और सालार मूवी ने एडवांस बुकिंग में तोड़े रेकॉर्ड. Bollywood Of 4 Big News In Hindi:
नाजिला ने लाइव आकर खोली मुनव्वर की पोल.|Salman Khan & Big Boss 17 Of Big News: