बॉलीवुड मूवी से जुड़ी चार बड़ी खबरें:
Bollywood Movie Of 4 Big News: आज हम बात करेंगे बॉलीवुड मूवी से जुड़ी चार बड़ी खबरों के बारे में जो सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग पर है, आप जानेंगे डंकी मूवी ने पहले दिन में कितनी कमाई की है,(Dunki Movie Collection 1st Day) एनिमल मूवी ने 21वें दिन कितनी कमाई की है, सालार मूवी ने एडवांस बुकिंग से कमाए 40.17 करोड रुपए, और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपने भाई की डंकी मूवी को देखकर किया पोस्ट, आज इन चार बड़े मुद्दों पर बात करेंगे.
डंकी मूवी ने पहले दिन कितनी कमाई की है:
Dunki Movie Collection 1st Day: राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी और शाहरुख खान स्टारर डंकी रिलीज हो चुकी हैं। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी, उसमें फिल्म खरी उतरी हैं। फिल्म लोगों को पसंद आया हैं। फिल्म में कॉमेडी भी हैं, इमोशन भी हैं, रोमांस भी हैं और थोड़ा एक्शन भी हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आया हैं। राजकुमार हिरानी की निर्देशन की लोग तारीफ कर रहे हैं.
इस फिल्म में भी राजकुमार हिरानी ने अपना जादू दिखाया हैं। शाहरुख ने भी बहुत अच्छा काम किया हैं जो वो हमेशा करता आया हैं। अब फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म कामयाब हुआ हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ की कमाई करी हैं। पहले दिन फिल्म ने शानदार कमाई करी हैं। फिल्म शुक्रवार के जगह गुरुवार को रिलीज हुआ हैं। वीकेंड ना होने के वाबजूद फिल्म ने 30 करोड़ की शानदार कमाई करी हैं।
यह भी पढ़िए: Animal Movie के डायरेक्टर ने अनाउंसमेंट के तीन बड़ी मूवी का.|Bollywood & South Movie of 4 Big News:
सालार मूवी ने रिलीज से पहले कमाए 40.17 करोड:
Salaar Movie Advance Booking Collection: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार मूवी 22 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्सुक दिख रहे हैं। फैंस की उत्सुकता फिल्म के एडवांस बुकिंग में दिख रही हैं। जानकर हैरानी होगी की फिल्म ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से ही अबतक 40.17 करोड़ की कमाई करी हैं। और अभी भी एडवांस बुकिंग चल रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक अबतक एडवांस बुकिंग से सालार के 19 लाख 362 टिकट बिकें हैं और इन टिकटों से सालार ने 40.17 करोड़ की कमाई करी हैं। सालार की रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग हो रही हैं। काफी सारे रिकॉर्ड सालार तोड़नेवाले हैं। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी सालार का अबतक दो ट्रेलर रिलीज हुआ हैं। दोनों ट्रेलर को लोगों ने बहुत पसंद किया हैं। ट्रेलर देखकर ही लग रहा था की फिल्म काफी सारे रिकॉर्ड तोड़नेवाले हैं। और अब रिकॉर्ड तोड़ भी रहे हैं।
एनिमल मूवी ने 21वें दिन कितनी कमाई की है:
Animal Movie Collection 21 Days: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने सिनेमाघरों में 21 दिन कम्प्लीट कर लिया हैं। फिल्म का 21वें दिन का कलेक्शन भी आ गया हैं। बीते गुरुवार को शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज हुई हैं। डंकी तुफान की तरह आया हैं। डंकी के तुफान के वाबजूद एनिमल सिनेमाघरों में टिके हुऐ हैं। डंकी के तुफान के वाबजूद एनिमल ने 21वें दिन करोड़ों की कमाई करी हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक एनिमल ने 21वें दिन 2.50 करोड़ की कमाई करी हैं। एनिमल के टोटल कलेक्शन की बात करें तो अबतक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 859 करोड़ की कमाई करी हैं, जिसमें से 531.34 करोड़ घरेलू बॉक्स ऑफिस से कमाया हैं। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी और रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर स्टार रह चुके हैं एनिमल मूवी में, एनिमल ब्लॉकबस्टर हो चुकी हैं। एनिमल मूवी ने बड़े से बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, कमाई करने के मामले में.
यह भी पढ़िए: शाहरुख खान की Dunki मूवी देखनी चाहिए या नहीं.|Dunki Movie Review In Hindi:
डंकी मूवी देखकर सुनील ग्रोवर ने किया पोस्ट:
Sunil Grover Posted after Watching the Dunki Movie: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज हो चुका हैं। फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया हैं। राजकुमार हिरानी की निर्देशन की लोग तारीफ कर रहे हैं। डंकी में भी राजकुमार हिरानी ने अपना जादू दिखाया हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी डंकी में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी अहम रोल में हैं। शाहरुख के साथ फिल्म के सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा काम किया हैं.
फिल्म में सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा काम किया है लेकिन अनिल ग्रोवर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब हुआ हैं। जानकर हैरानी होगी की अनिल ग्रोवर मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के भाई हैं। डंकी देखने के बाद सुनील ग्रोवर ने अपने छोटे भाई अनिल के लिए सोशल मीडिया पर एक लंबी भावुक नोट भी लिखा हैं। सुनील ने सोशल मीडिया पर डंकी का पोस्टर शेयर करते हुऐ लिखा कि “डंकी का दिन हैं आज। शाहरुख सर की हर फिल्म मेरे लिए खास रही हैं। और इसे मेरे पसंदीदा निर्देशक मिस्टर राज कुमार हिरानी ने बनाया हैं.
यह बड़ा नहीं हो सकता। और इसमें एक और है, और वह यह है कि मेरा छोटा भाई अनिल ग्रोवर इस फिल्म का हिस्सा है। पोस्टर देखिए आपको पता चल जाएगा, मेरे रब्बा!! यह इससे अधिक विशेष नहीं हो सकता। कृतज्ञ और प्रसन्न मन से मैं आज इसे देखने जा रहा हूं। अनिल ग्रोवर सिनेमा और मनोरंजन की इस खूबसूरत दुनिया में आपका स्वागत है। आनंदमय यात्रा करें। भगवान आपका भला करे। आप पर हमें गर्व हैं। आशा करना!! मैं तो लुट गया!”
यह भी पढ़िए:
Animal Movie के डायरेक्टर ने अनाउंसमेंट के तीन बड़ी मूवी का.|Bollywood & South Movie of 4 Big News:
शाहरुख खान की Dunki मूवी देखनी चाहिए या नहीं.|Dunki Movie Review In Hindi:
सालार मूवी ने एडवांस बुकिंग में डंकी मूवी को पीछे छोड़ा.|Bollywood Movie Big News: