Filmy Reviews

Animal Movie Review In Hindi: एनिमल मूवी रिलीज हो चुकी है, जाने अच्छी है या बुरी, और आपको देखनी चाहिए या नहीं.

 

एनिमल मूवी रिव्यू – Animal Movie Review:

Animal Movie Review: हेलो दोस्तों एनिमल मूवी रिलीज हो चुकी है, हमने पहले दिन पहले शो देखा है, जो कि हम आपको एनिमल मूवी के बारे में फुल डिटेल में बताएंगे, कि आपको एनिमल मूवी देखनी है, या नहीं तो चलिए शुरू करते हैं एनिमल मूवी के रिव्यु के बारे में, 18 महीने यानी डेढ़ साल जिस फिल्म को लिखने में लग गए, 100 दिन जिस फिल्म की शूट के लिए लग गए, 4.5 महीने जिस फिल्म के एडिटिंग के लिए लग गए, वो फिल्म यानी कि संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट की हुई बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड वायलेंट मूवी एनिमल आ चुकी है,और सिनेमा घरों में लग चुकी है, एनिमल मूवी जो की रिलीज हुई है 1 दिसंबर 2023 में, हमने एनिमल मूवी को पहले दिन पहले शो देखा है, लेकिन भीड़ सिनेमा घर में फुल थी, क्योंकि एनिमल का ट्रेलर ड्रॉप होने के बाद अचानक से फिल्म की हाइप आसमान को छूने लग गई, सबको पता है, कि एनिमल मूवी 3 घंटे 21 मिनट की है, और मोटा-मोटा 4 घंटे हमें थिएटर में ही रुकना है, फिर भी मूवी लवर्स रुकने का नाम नहीं ले रहे, थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं, चलिए अब थोड़ी एनिमल मूवी के बारे में बात करते हैं, शॉर्ट में बोलूं तो यहां कहानी फोकस करती है, बाप बेटे के रिश्ते पर एक बेटा अपने पापा को बचपन से फॉलो करते आ रहा है, और हर बात मानते आ रहा है, लेकिन पापा अपने रोज के काम की वजह से कभी उस पर ध्यान नहीं दे पा रहे, देखो कितनी सिंपल सी स्टोरी है, है ना सोचो कि इस सिंपल से स्टोरी को किस लेवल का हाइप देकर मार्केट में उतारा है संदीप रेड्डी ने, जिसके लिए हैट्स ऑफ है.

Animal Movie Details: Cast And Director

  • रिलीज़ की तारीख  – 1 दिसंबर 2023
  • भाषा – हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़
  • शैली – एक्शन, क्राइम, ड्रामा
  • टाइम अवधि – 3 घंटे 26 मिनट
  • कास्टिंग रोल – रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी
  • निदेशक – संदीप रेड्डी वांगा
  • लेखक – संदीप रेड्डी वांगा
  • संगीत – हर्षवर्धन रामेश्‍वर, बी प्राक
  • निर्माता – भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, कृष्ण कुमार, मुराद खेतानी

एनिमल मूवी मैं किन एक्टरों का अच्छा काम रहा है.

Animal Movie Acting: भाई इस फिल्म मेकर को फिल्म में स्टोरी से ज्यादा इस स्टोरी में जो मेन कैरेक्टर्स है,उनका परफॉर्मेंस ही इस पूरे फिल्म की जान है, चाहे वो छोटे से छोटा कैरेक्टर क्यों ना हो हर किसी ने अपने-अपने कैरेक्टर को फुलफिल किया है, और मैं लिख के देता हूं, कि रणबीर कपूर को इस फिल्म के लिए जरूर कोई ना कोई नेशनल अवार्ड जरूर मिल जाएगा, भाई क्या एक्टिंग की है इस बंदे का क्या वैरायटी ऑफ इमोशन से खेला है, ये एक्टर अब देखो मूवी में हमें रणबीर कपूर के अलग-अलग लुक्स देखने को मिलेंगे, अनिल कपूर ने एनिमल भूमि में फादर का रोल प्ले किया है, और एनिमल मूवी में बॉबी देओल ने विलन का रोल प्ले किया है, और रश्मिका मंदांना ने रणबीर कपूर का वाइफ का रोल प्ले किया है,जो कि हर किसी एक्टर ने अपना रोल बखूबी निभाया है,और बहुत शानदार तरीके से निभाया है,और एक्टिंग भी बहुत ही जबरदस्त की है.

यह भी पढ़िए: जाने Animal Movie फ्लॉप होगी या सुपरहिट होगी,जानिए कुछ मोस्ट इंर्पोटेंट पॉइंट के बारे में.| Animal Movie Trailer Review In Hindi.

एनिमल मूवी की इतनी लंबी कहानी क्यों है.

Animal Movie Duration: अब बात करते हैं एनिमल मूवी की लंबी फिल्म होने का कारण क्या है, फिल्म भले ही 3 घंटे 21 मिनट की हो, लेकिन जिस तरह से इसका स्क्रीन प्ले लिखा गया है, ना इसमें से एक भी सीन कट करने के लायक नहीं है, मैं खुद इसी माइंडसेट से गया था, जब मैं एनिमल मूवी देखने गया तो मैं भी सोच रहा था, कि 3 घंटे 21 मिनट कैसे कटेंगे, लेकिन मूवी देखते हुए पता ही नहीं चला कि मेरे 3 घंटे 21 मिनट कैसे निकल गए हैं, लेकिन मूवी देखोगे खुद समझ जाओगे, ऊपर से इसका इंटरवल सीन भाई साहब वो ऑलमोस्ट 15 से 20 मिनट का इंटरवल ब्लॉक आपको हमेशा याद रहेगा, एनिमल मूवी में कुछ-कुछ सीन ऐसे हैं, जो कि आपके दिमाग में हमेशा के लिए छपने वाले हैं, जो कि आप एनिमल मूवी देखकर समझ जाओगे, तो अगर आपने एनिमल मूवी नहीं देखी, तो आप एनिमल मूवी नियर बाई सिनेमा घरों में जाकर देख सकते हो.

एनिमल मूवी के म्यूजिक बहुत शानदार है.

Animal Movie Music: ऊपर से जो म्यूजिक है, हर इमोशन को बड़ी बारीकी से अलग-अलग तरह के म्यूजिक के साथ पिरोया गया है, जिससे इस मूवी को देखने का एक्सपीरियंस एक अलग लेवल पर चला जाता है, और यकीन मानो जब आप थिएटर 3 घंटे 21 मिनट से बाहर निकलोगे, तो आपके दिमाग में एनिमल मूवी का म्यूजिक धुन ही बजेगी, एनिमल मूवी में गाना B Praak ने भी गाया है,जो की बहुत ही शानदार आवाज के साथ आपको सुनने को मिलेगा,जो कि आपके दिल और दिमाग पर काफी अच्छा इंपैक्ट डालेगा, अगर आप भी B Praak का गाना सुनना पसंद करते हो, तो आपके लिए तो एनिमल मूवी सोने पर सुहागा हो जाएगा.

यह भी पढ़िए: 1st दिसंबर को Animal मूवी देखें या Samबहादुर मूवी देखें.|Animal मूवी V/S Samबहादुर मूवी

कोरियोग्राफी और एनिमल मूवी को A सर्टिफिकेट क्यों मिला है,

Animal Movie A Certficate: इस फिल्म की एक्शन कोरियोग्राफी भी बहुत बढ़िया की गई है, वायलेंस को एक अलग नाम मिल गया है, एनिमल एंड हां मूवी स्टार्ट होने से पहले और खत्म होने तक थिएटर की सीट से उठने का नहीं है, बस ये ध्यान में रख लेना मेरे कहने का मतलब यह है कि मूवी का फर्स्ट सीन और लास्ट सीन मिस मत करना और हां यह मुझे अलग से बताने की जरूरत नहीं है, कि एनिमल मूवी A रेटेड है, इसलिए नहीं कि इसमें एक्सट्रीम एडल्ट सीन या वैसे वाला कोई सीन है, नहीं इसमें किस है, और ब्रूटल खून खराबा है, साथ ही कुछ एक ऐसे डायलॉग्स है, जो एडल्ट लोग अच्छे से समझ पाएंगे, क्योंकि इस मूवी को देखने के बाद बच्चे या टीनेजर्स बहुत गलत तरीके से इन्फ्लुएंस हो सकते हैं, अगर आप 18 हो भाई तो नहीं देख सकते पर मुझे पता है, कि तुम लोग फिर भी देख लोगे जैसे-तैसे करके ओवरऑल साल के आखिरी महीने की शुरुआत इससे बेटर नहीं हो सकती थी, हां मैं मानता हूं कि मूवी छोटी होनी चाहिए थी, लेकिन सीरीज का जमाना है, भाई कंटेंट अच्छा हो तो लोग दो-दो तीन-तीन सीजन एक साथ निपटा देते हैं, ये तो बस 3 घंटे 21 मिनट की मूवी है, जाओ देखो एंजॉय करो, मेरी तरफ से एनिमल मूवी को मिलते हैं फाइव स्टार.

Animal Movie Trailer: एनिमल मूवी ट्रेलर देखें.

1st दिसंबर को Animal मूवी देखें या Samबहादुर मूवी देखें.|Animal मूवी V/S Samबहादुर मूवी

Kantara A Legend Chapter-1 Teaser Review:| Kantara 2 Teaser Review In Hindi| Kantara 2 Release Date

जाने Animal Movie फ्लॉप होगी या सुपरहिट होगी,जानिए कुछ मोस्ट इंर्पोटेंट पॉइंट के बारे में.| Animal Movie Trailer Review In Hindi.

Leave a Comment