Filmy Reviews

Animal Movie V/S Pathan Jawan Movie: क्या Animal मूवी Pathan Jawan मूवी का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.?

 

जब बॉलीवुड वालों का बुरा वक्त चल रहा था.

Bollywood Bad Time: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाइट Filmyreview.in में पिछले साल तक ना बॉलीवुड में त्राहिमाम मचा हुआ था यानी बड़ा बवाल था, फिल्म से जुड़े लोग दूसरा करियर ढूंढने में लगे थे, कि भैया कुछ और काम करलेते हैं, बॉलीवुड मूवी थिएटर में लगने से पहले इसकी हटाने के बारे में सोच लिया करते थे, की मूवी कितने दिन चलानी है और कितने दिन नहीं, बॉलीवुड में ग्राफ गिरने की तरफ जा रहा था, जितनी मूवी आ रही थी उनमें से करीब-करीब सारी मूवी फ्लॉप हो रही थी, बॉयकॉट बॉलीवुड वाले चौड़े होकर घूमते थे, मार्केट में बॉलीवुड वालों की कोई इज्जत नहीं रह गई थी, कोई पूछता था कि भैया क्या करते हो तो बॉलीवुड वाले यह बताने लगे थे, कि नुक्कड़ पर किराने की दुकान है, हम उसी के गल्ले पर बैठते हैं, जैसा कि मेरे फेवरेट अल्ताफ राजा जी हमें गाकर बता गए हैं, कि क्या बताऊं अब हाल दूसरा है, वो साल दूसरा था यह साल दूसरा है.

बॉलीवुड वालों का बुरा वक्त शाहरुख खान ने खत्म किया है.

Animal V/S Jawan Pathan

Bollywood Bad Time End: तो बस कोई आपसे पूछे कि भैया 2023 में सबसे ज्यादा फायदा किसको हुआ तो आप बिना हिच कीचाए बोलना, बॉलीवुड को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है इस साल, आप जनवरी से लेकर दिसंबर तक जो तरक्की बॉलीवुड वालों ने करी है, उतनी कोई कर पाएगा क्या मित्रों बताओ भरभर के पैसा छापा है सारे बॉलीवुड के एक्टर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स ने, सिनेमा घरों में रौनक वापस लौट आई है, जब यह मूवी आई तू झूठी मैं मक्कार, रॉकी रानी की प्रेम कहानी, द केरला स्टोरी, ड्रीम गर्ल 2, टाइगर 3 जैसी फिल्में सुपर डुपर हिट साबित हुई, लेकिन गेम बदल डाला पठान गदर और जवान ने इन तीनों फिल्मों ने 500 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है, जो बॉलीवुड में कभी नहीं हुआ था, एक ही साल में हो गया और वो भी तीन-तीन बार हुआ है.

यह भी पढ़िए: Dunki Movie Trailer Review in Hindi: डंकी मूवी का ट्रेलर देख कर दिल खुश नहीं हुआ लेकिन.

फिर उसके बाद एंट्री मारी डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने.

Entry Director Sandeep Reddy Vanga: लेकिन जब सबको लगा कि भैया छप्पर फाड़ के मिल गया है, अब बहुत हुआ,तो संदीप रेड्डी वांगा एनिमल लेकर आ गए और अब ऐसा बहुत मुमकिन हो चुका है, कि एनिमल भी ₹500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाए, जी हां एनिमल ने ब्लॉकबस्टर ओपनिंग ली थी और पहले ही दिन ₹24.75 करोड़ कमाए थे, फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ इतना बढ़िया रहा कि शनिवार के दिन फिल्म ₹58 करोड़ कमा गई, और संडे के दिन फिल्म ने ₹63 करोड़ से ज्यादा कमाए है और अपने पहले वीकेंड में ही ₹176 करोड़ छाप डाले.

Animal Movie Collection: 

First Day – ₹24.75 करोड़

2nd Day –  ₹58 करोड़

3nd Day – ₹63 करोड़

Total Three day – ₹176 करोड़

इस साल शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा कमाई की है.

RK Shahrukh Khan: आपको बता दें पहले तीन दिन में आज तक भारत में सबसे ज्यादा कमाई शाहरुख खान की जवान ने करी है, जो कि ₹180 करोड़ थी, दूसरे नंबर पर अब एनिमल आ गई है, जिसने 3 दिन में ₹176 करोड़ कमा लिए है और तीसरे नंबर पर भी शाहरुख खान ही है, जिनकी पठान ने पहले तीन दिन में ₹161 करोड़ कमाए थे, लेकिन एनिमल का असल इम्तिहान सोमवार के दिन था यानी अपनी रिलीज के चौथे दिन भी एनिमल ने 40 करोड़ से ज्यादा कमा लिए है, फिल्म की टोटल अर्निंग हो गई ₹216 करोड़, आपको याद दिला दें कि पठान और जवान शाहरुख खान की फिल्में थी, जो इंडिया के सबसे बड़े स्टार हैं, गदर 2 जो है वो अपने पिछले इंस्टॉलमेंट का क्रेज लेकर आ रही थी.

2023 में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली तीन Movies:

1. No. Jawan Movie In Three Days – ₹180 करोड़

2. No. Animal Movie In Three Days – ₹176 करोड़

3. No. Pathan Movie in Three Days – ₹161 करोड़

Animal मूवी ने भी काफी ज्यादा अच्छा पैसा कमाया है.

Animal Movie: लेकिन एनिमल अपनी फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म थी नॉन हॉलिडे पर रिलीज हुई थी, इसमें शाहरुख खान भी नहीं थे, और तो और एनिमल का Samबहादुर के साथ क्लैश भी था, इसके बावजूद एनिमल ने इतिहास रच डाला है, एनिमल की 4 दिन की 216 करोड़ की कमाई के मुकाबले साथ ही में विक्की कौशल की Samबहादुर ने 4 दिन में 29 करोड़ कमाए हैं, डिफरेंस आप लोग साफ देख सकते हैं, इसका मतलब साफ है कि 21 दिसंबर को जब तक शाहरुख खान की डंकी रिलीज नहीं हो जाती तब तक एनिमल रेस में दौड़ने वाला अकेला घोड़ा साबित होगी.

यह भी पढ़िए: Salaar Movie Trailer Review In Hindi: प्रभास की सालार मूवी ट्रेलर रिव्यु के बारे में जाने.

क्या एनिमल मूवी जवान मूवी का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.?

Animal Movie V/S Jawan Movie: लेकिन क्या ये फिल्म जवान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ये देखने वाली बात होगी वैसे मेरे हिसाब से तो मुश्किल है, क्योंकि फिल्म को चौथे हफ्ते में शाहरुख खान और प्रभास से कंपटीशन मिल जाएगा, लेकिन ट्रेड वाले ये मान रहे हैं,कि तब तक फिल्म 5500 करोड़ का आंकड़ा बड़े आराम से पार कर लेगी, आपके हिसाब से एनिमल का लाइफ टाइम कलेक्शन कितना होगा कमेंट करके गेस जरूर करिएगा, आप कमेंट सेक्शन में लिखकर भी बता सकते हो. 

Animal Movie Review

 

यह भी पढ़िए:

Dunki Movie Trailer Review In Hindi: शाहरुख खान भाई पठान और जवान मूवी के बाद यह क्या बना दिया है.

Animal Movie Review In Hindi: एनिमल मूवी रिलीज हो चुकी है, जाने अच्छी है या बुरी, और आपको देखनी चाहिए या नहीं.

Salaar Movie Trailer Review In Hindi: प्रभास की सालार मूवी ट्रेलर रिव्यु के बारे में जाने.

Leave a Comment