बॉलीवुड और बिग बॉस 17 की चार बड़ी खबरें:
Bollywood & Big Boss 17 Big News In Hindi: आज हम बॉलीवुड और बिग बॉस 17 के चार पड़ी खबरें लेकर आए हैं, आज हम बात करेंगे Samबहादुर मूवी कलेक्शन, एनिमल मूवी कलेक्शन, बिग बॉस 17 में मुनव्वर की गर्लफ्रेंड की एंट्री से मुनव्वर फारुकी घबराए, और डंकी मूवी और सालार मूवी की एडवांस बुकिंग के बारे में, आज इन चार बड़े मुद्दों पर बात करेंगे, जो कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
Samबहादुर मूवी ने 17वें दिन में कितनी कमाई की है:
Samबहादुर Movie Collection 17 Days: विक्की कौशल की फिल्म Samबाहादुर ने सिनेमाघरों में 17 दिन कम्प्लीट कर लिया हैं। फिल्म का 17वें दिन का कलेक्शन भी आ गया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 17वें दिन 5.50 करोड़ की कमाई करी हैं। मेघना गुलजार की निर्देशन में बनी भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित यह फिल्म हिट हो चुकी हैं.
लग रहा था कि Samबहादुर मूवी फ्लोर हो जाएगी, लेकिन 55 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 76.85 करोड़ कमाकर हिट हो चुकी हैं। Samबाहादुर एक अच्छी फिल्म हैं। फिल्म में विक्की कौशल ने भी अच्छा काम किया हैं। लेकिन एनिमल फिल्म से क्लैश कराना Samबाहादुर के लिए नुकसानदायक साबित हुआ हैं। अगर एनिमल से क्लैश नहीं होता तो शायद कमाई इस से भी ज्यादा होती.
यह भी पढ़िए: बघीरा मूवी टीजर ट्रेलर रिव्यू.| Bagheera Movie Teaser Trailer Review:
Animal मूवी ने 17वें दिन में कितनी कमाई की है:
Animal Movie Collection 17 Days: रणबीर कपूर की फिल्म Animal ने 17 दिन सिनेमाघरों में कम्प्लीट कर लिया हैं। फिल्म ने 17वें दिन भी जबरदस्त कमाई करी हैं। फिल्म शुरुआत से ही जबरदस्त कमाई कर रही ही हैं और अब 17 दिन होने पर भी जबरदस्त कमाई कर रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 17वें दिन 15 करोड़ की कमाई करी हैं। किसी फिल्म के लिए 17वें दिन 15 करोड़ की कमाना बहुत बड़ी बात हैं.
ऐसा सिर्फ ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ ही होता हैं। Animal मूवी भी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिस्ट में आ चुकी हैं। यह फिल्म अबतक 800 करोड़ से ज्यादा कमाई करके ब्लॉकबस्टर हो चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अबतक वर्ल्डवाइड टोटल 815 करोड़ की कमाई करी हैं, जिसमें से 512.94 करोड़ सिर्फ इंडिया से ही कमाया हैं, जोकि एनिमल मूवी के लिए बहुत ही अच्छा रिजल्ट है, और अभी देखते हैं कि एनिमल मूवी कितनी और चलेगी.
आयशा खान की एंट्री से मुनव्वर घबराए और टूट चुके हैं:
Ayesha Khan Entry Big Boss 17: बिग बॉस के घर में नया ट्विस्ट आ गया हैं। मेकर्स ने मॉडल आयशा खान की शो में एंट्री करा दी हैं। जो मुनव्वर फारुकी की रुमर्ड गर्लफ्रैंड हैं आयशा खान। बिग बॉस के घर में मुनव्वर फारुकी को सबसे सिंपल और क्लीन इमेज वाले कंटेस्टेंट माना जा रहा था, लेकिन आयशा खान ने एंट्री करते ही मुनव्वर फारुकी को एक्पोज करना शुरू कर दिया हैं। आयशा खान ने एंट्री करते ही मुनव्वर फारुकी को सवाल करना शुरू कर दिया और काफी सारे खुलासे भी किये। शो के दौरान आयशा खान ने बताया की मुनव्वर फारुकी एक समय पर उन्हें और नाजिला सिताशी को डेट कर रहे थे.
और शो में आने से पहले नाजिला से उनका ब्रेकअप हो गया था। लेकिन इस बात को मुनव्वर फारुकी ने छुपाकर रखा था। इसके अलावा भी आयशा खान ने शो में मुनव्वर फारुकी को लेकर काफी सारे खुलासे किये हैं। आयशा खान के खुलासे के बाद मुनव्वर फारुकी को लेकर लोगों का नजरिया बदलने लगा हैं, तो वहीं अब मुनव्वर फारुकी भी बिग बॉस का घर छोड़कर जाना चाहते हैं। क्योंकि आयशा खान की एंट्री से मुनव्वर फारूक की थोड़े घबराए हैं, आयशा खान के खुलासे से मुनव्वर फारुकी टूट चुका हैं और रोते हुए भी दिखे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया हैं.
जिसमें मुनव्वर फारुकी फूट-फूटकर रोते हुए दिख रहें हैं। वीडियो में मुनव्वर फारुकी रोते हुए कहते हैं, कि “क्या करूं मैं अगर मैंने किसी एक का भी दिल तोड़ दिया है तो…मुझसे नहीं हो रहा है…दरवाजा खोल दे मैं जाना चाहता हूं।” इस दौरान मुनव्वर फारुकी को अंकिता, मन्नारा और समर्थ संभालते हुए दिखते हैं। मुनव्वर फारुकी को बिग बॉस सीजन 17 के सबसे ताकतवर कंटेस्टेंट माना जा रहा हैं। उनको फैंस वीनर भी मान रहे हैं। लेकिन आयशा खान की एंट्री के बाद अब वो भी घर छोड़कर जाना चाह रहे हैं। पहले अनुराग डोभाल घर छोड़कर जाना चाहते थे और अब मुनव्वर फारुकी बिग बॉस का घर छोड़ना चाहते हैं.
यह भी पढ़िए: अमिताभ बच्चन KBC के एक एपिसोड का कितना पैसा लेते हैं.|Bollywood & Big Boss 17 Of 4 Big News:
डंकी & सालार मूवी ने एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई की है:
Dunki & Salaar Movie Advance Booking Ticket: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फिल्म डंकी 21 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म रिलीज होने में अब कुछ ही दिन हैं। फैंस इन दिनों फिल्म को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे हैं। इसी बीच फैंस को खुश करते हुए मेकर्स ने फिल्म का एडवांस बुकिंग भी ओपन कर दिया हैं। बीते शनिवार फिल्म का एडवांस बुकिंग ओपन हुआ हैं.
एडवांस बुकिंग को एक दिन ही हुआ हैं और इस एक दिन में ही काफी अच्छा एडवांस बुकिंग हुआ हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अबतक एडवांस बुकिंग से फिल्म का 1 लाख 9 हजार 925 टिकट बिक चुका हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इन टिकटों से फिल्म ने रिलीज से पहले ही 3.42 करोड़ की कमाई कर ली हैं। एडवांस बुकिंग को देखकर लग रहा हैं, कि फिल्म ओपनिंग डे पर काफी अच्छा कमाई करने वाली हैं.
बता दे राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी डंकी मूवी 21 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का प्रभास के फिल्म सालार से क्लैश होने वाला हैं। सालार का भी एडवांस बुकिंग शुरू हुआ हैं। और सालार ने भी एडवांस बुकिंग से अच्छी कमाई करी है। दोनों फिल्मों के एडवांस बुकिंग को देखकर लग रहा हैं की क्लैश से किसी को भी नुकसान नहीं होने वाला हैं। वैसे नुकसान होगा या नहीं यह तो समय आने पर ही पता चलेगा.
यह भी पढ़िए:
बघीरा मूवी टीजर ट्रेलर रिव्यू.| Bagheera Movie Teaser Trailer Review:
अमिताभ बच्चन KBC के एक एपिसोड का कितना पैसा लेते हैं.|Bollywood & Big Boss 17 Of 4 Big News:
Salaar मूवी को सोशल मीडिया पर कॉपी बताया जा रहा है.|Bollywood Trending News In Hindi:
बॉलीवुड की 4 सबसे बड़ी खबरों के बारे में बात करेंगे.| Bollywood 4 Big News In Hindi: