बॉलीवुड की 4 बडी खबरें जो सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग पर है:
Bollywood Trending News In Hindi: आज हम बॉलीवुड की 4 बड़ी खबरों के बारे में बात करेंगे, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग पर चल रही है, बताया जा रहा कि सालार मूवी कॉपी है,इसके बारे मेंबात करेंगे, करण जौहर की संपत्ति के बारे में, Samबहादुर मूवी कलेक्शन के बारे में, एनिमल मूवी कलेक्शन के बारे में, आज इन चार बड़े मुद्दों पर बात करेंगे.
Samबहादुर मूवी ने 16वें दिन में कितनी कमाई की है:
Samबहादुर Movie Collection 16th Days: विक्की कौशल की फिल्म Samबाहादुर ने सिनेमाघरों में 16 दिन कम्प्लीट कर लिया हैं। फिल्म का 16वें दिन का कलेक्शन भी आ गया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 16वें दिन 4.50 करोड़ की कमाई करी हैं। 16वें दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा उछाल देखने को मिला हैं। 15वें दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ की कमाई करी थी और अब 16वें दिन उछाल के साथ 4.50 करोड़ की कमाई करी हैं.
आज रविवार हैं तो आज भी कलेक्शन में उछाल देखने को मिल सकता हैं। बता दे 55 करोड़ के बजट में बनी Samबाहादुर ने अबतक घरेलू बॉक्स ऑफिस से 71.35 करोड़ की कमाई करी हैं। और वर्ल्डवाइड फिल्म ने अबतक टोटल 93.5 करोड़ की कमाई करी हैं। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी विक्की कौशल स्टारर फिल्म Samबाहादुर मूवी हिट हो चुकी हैं, हमें लग रहा था कि Samबहादुर मूवी एनिमल मूवी के सामने नहीं चल पाएगी, लेकिन धीरे-धीरे Samबहादुर मूवी चलती रही और अब जाकर Samबहादुर मूवी हिट हो चुकी है.
यह भी पढ़िए: बॉलीवुड की 4 सबसे बड़ी खबरों के बारे में बात करेंगे.| Bollywood 4 Big News In Hindi:
एनिमल मूवी ने 16वें दिन में कितनी कमाई की है:
Animal Movie Collection 16th Days: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल सिनेमाघरों में अभी भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं। फिल्म अब भी करोड़ों में कमाई कर रही हैं। फिल्म ने सिनेमाघरों में 16 दिन कम्प्लीट किया हैं। और 16वें दिन भी करोड़ों में कमाई करी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 16वें दिन 13 करोड़ की कमाई करी हैं। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर यह सभी स्टार एनिमल मूवी दिखाई दिए थे.
इस फिल्म ने अबतक घरेलू बॉक्स ऑफिस से टोटल 498.14 करोड़ की कमाई करी हैं। और वर्ल्डवाइड अबतक टोटल 796 करोड़ की कमाई करी हैं। एनिमल फिल्म ब्लॉकबस्टर हो चुकी हैं। फिल्म को इंडिया के साथ-साथ बाहर के देशों से भी जबरदस्त प्यार मिला हैं। और बिजनेस करने के मामले में एनिमल मूवी ने बड़े से बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, अब बस इंतजार है एनिमल मूवी का सेकंड पार्ट का, जो कि शायद 2024 में रिलीज हो सकता है, क्योंकि एनिमल मूवी की कहानी अभी अधूरी है.
सालार मूवी को सोशल मीडिया पर कॉपी बताया जा रहा है:
Salaar Movie Copy On Social Media: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार रिलीज होने में कुछ ही दिन हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ हैं जिसे देखकर फैंस ने फिल्म की तुलना केजीएफ से करी हैं। हालांकि इस फिल्म का केजीएफ से कोइ लेने देना नहीं है जो डायरेक्टर ने पहले ही बता दिया हैं। हाल ही में सालार में विलेन का रोल निभाने वाले एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने केजीएफ से तुलना को लेकर बात करी हैं.
उनके मुताबिक केजीएफ 2 से सालार कहीं ज्यादा बड़ी हैं और उन्होंने सालार की तुलना हॉलीवुड के पॉपुलर वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स से भी करी हैं। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान केजीएफ से सालार की तुलना के बारें में बात करते हुए पृथ्वीराज सुकुमारन ने बताया कि “मैं सालार और केजीएफ के बीच हो रही तुलना को समझता हूं। मैं प्रशांत नील का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। अगर आप सालार देखोगे तो 10 मिनट में सारी तुलनाएं भुल जाओगे.
केजीएफ 2 से सालार कहीं ज्यादा बड़ी और भव्य हैं। इसके तुलना में केजीएफ बौना लग सकती हैं। मुझे सालार के सेट पर चलना याद हैं और इसके कारण मैं सच में बौना महसूस कर रहा था। मुझें लगता हैं दर्शक जब फिल्म को देखेंगे तो मेरी तरह उनको भी यही अहसास होगा। मैने प्रशांत को बताया कि सालार कि दुनिया कुछ-कुछ गेम ऑफ थ्रोन्स जैसा हैं।” बता दे सालार 22 दिसबंर को रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज दोस्त के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में सुकुमारन के बुलाने पर मदद के लिए आयेंगे प्रभास जो ट्रेलर से पता चलता हैं.
यह भी पढ़िए: गूगल ट्रेंड पर वायरल है यह 4 बड़ी खबरें जो हम आपको बताएंगे.| Bollywood 4 Big News On Google Trend
करण जौहर की कुल संपत्ति कितनी है:
Karan Johar Net Worth: आज के समय बॉलीवुड के सबसे ताकतवर शक्स में से एक हैं करण जौहर। करण जौहर एक फिल्म डायरेक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं। हालांकि वे फिल्म डायरेक्शन बहुत कम ही करते हैं। इन दिनों वे अपने शो “कॉफी विद करण” में व्यस्त दिख रहे हैं, तो वहीं वे कोइ नई फिल्मे लेकर भी आ रहे हैं। करण बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के साथ एक फिल्म बना रहे है। साथ ही अक्षय, सलमान और कार्तिक आर्यन के साथ भी फिल्म बनाने वालें हैं.
इनमें से कुछ फिल्मों की शुटिंग शुरू हो चुकी हैं। आज के समय करण जौहर बॉलीवुड के सबसे ताकतवर प्रोड्यूसर हैं, शायद साल में उनके 10-12 फिल्में तो रिलीज होते ही हैं। जानकर हैरानी होगी की बॉलीवुड के सबसे ताकतवर प्रोड्यूसर में से एक करण जौहर करोड़ों के संपत्ति के मालिक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक करण के पास अभी 1700 करोड़ की संपत्ति हैं, करण जौहर न्यू फिल्म स्टार को लॉन्च करते रहते हैं, अभी फिलहाल इंतजार है करण जौहर की आने वाली फिल्मों का.
यह भी पढ़िए:
बॉलीवुड की 4 सबसे बड़ी खबरों के बारे में बात करेंगे.| Bollywood 4 Big News In Hindi:
गूगल ट्रेंड पर वायरल है यह 4 बड़ी खबरें जो हम आपको बताएंगे.| Bollywood 4 Big News On Google Trend
मूवी कलेक्शन और बिग बॉस 17 की सबसे बड़ी खबरें: Movie Collection & Big Boss 17 Trending News