Bollywood Trending News: बॉलीवुड से जुड़ी 4 बड़ी खबरें:
बॉलीवुड से जुड़ी आज हम 4 बड़ी खबरें लेकर आए हैं जो कि सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा ट्रेंडिंग पर चल रही है, आज हम Samबहादुर मूवी कलेक्शन और एनिमल मूवी कलेक्शन और बॉबी देओल की लाइफ चेंजिंग और अमिताभ बच्चन के पोते की मूवी के बारे में बात करेंगे.
1. Samबहादुर मूवी ने 13 दिन में कितना पैसा कमाया है.
Samबहादुर Box Office Collection 13th Days: विक्की कौशल की फिल्म Samबाहादुर ने सिनेमाघरों में 13 दिन कम्प्लीट कर लिया हैं। फिल्म का 13वें दिन का कलेक्शन भी आ गया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 13वें दिन 2.15 करोड़ की कमाई करी हैं। विक्की कौशल की यह फिल्म फ्लॉप तो नहीं हुई हैं, लेकिन अच्छे से हिट भी नहीं हुई हैं। फिल्म में विक्की कौशल ने अच्छा काम किया हैं। और फिल्म भी अच्छी हैं.
लेकिन पब्लिक के तरफ से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला हैं। 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अबतक टोटल 63.30 करोड़ की कमाई करी हैं, जो की बहुत ही काम बिजनेस किया है, हाल ही में इसी के साथ Animal मूवी भी रिलीज हुई थी, जिसका इफेक्ट Samबहादुर मूवी पर पड़ा है, क्योंकि Animal मूवी ने बहुत अच्छा बिजनेस किया है, जो कि अब तक 755 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.
और बड़े से बड़े मूवी के रिकॉर्ड तोड़े हैं, Animal मूवी को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके, लेकिन अभी भी सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए भीड़ चल रही है, जो की बहुत ही शानदार मूवी बनाई गई है जो की एक्शन हो वायलेंस से भरपूर है, एनिमल मूवी में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, और लक्ष्मी मंडाना, यह सारे एक्टर इसमें शामिल है,जो की सभी एक्टरों ने बहुत ही शानदारकाम किया है, खास करके रणबीर कपूर और बॉबी देओल ट्रेंडिंग पर रहे हैं.
2. Animal मूवी ने 13 दिन में कितना बिजनेस किया है:
Animal Movie Box office Collection 13th Days: संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल के कलेक्शन में गिरावट आना शुरू हो चुका हैं। फिल्म ने सिनेमाघरों में 13 दिन कम्प्लीट किया। और रिपोर्ट के मुताबिक 13वें दिन फिल्म ने सिर्फ 10 करोड़ की कमाई करी हैं.
शुरुआत में 50-60 करोड़ एक दिन में कमाई करनेवाले एनिमल का कलेक्शन अब 10 करोड़ के आसपास पहुंच चुका हैं। हालांकि कलेक्शन गिरने के वाबजूद फिल्म ब्लॉकबस्टर हो चुकी हैं। फिल्म ने अबतक वर्ल्डवाइड टोटल 755.6 करोड़ की कमाई करी हैं, जिसमें से 467.84 करोड़ सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस से कमाया हैं.
यह भी पढ़िए: Trending Bollywood News: धमाकेदार मजेदार बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें.
लेकिन कुछ भी कहे Animal Movie अच्छे से अच्छे रिकॉर्ड तोड़े हैं, कमाई करने के मामले में, बॉक्स ऑफिस पर खरी उतरी है, जो की 2023 की ट्रेंडिंग मूवी रही है, और खासकर के Animal मूवी चर्चाओं में बहुत रही है, कभी बिजनेस को लेकर तो कभी वायलेंस और एक्शन को लेकर.अगर आपने Animal मूवी नहीं देखी तो आप Animal मूवी को देख सकते हो.
3. Animal मूवी से बॉबी देओल की जिंदगी बदल गई है:
Bobby Deol Life Change: एनिमल फिल्म के बाद से ही बॉबी देओल काफी ज्यादा चर्चाओं में हैं। फिल्म में बॉबी ने गुंगे विलेन का रोल निभाया हैं। बॉबी का रोल बहत ही छोटा सा हैं। लेकिन इस छोटे से विलेन के रोल से ही बॉबी देओल फैंस के दिलों पर राज कर रहें हैं। बॉबी ने छोटे से रोल को भी बहुत मेहनत करके अच्छे से निभाया हैं और इस वजह से अभी उनको तारीफ भी मिल रही हैं और प्यार भी मिल रहा हैं.
बॉबी देओल को अभी फैंस सोशल मीडिया पर लॉर्ड बॉबी के नाम से भी बुला रहे हैं। एनिमल में निभाये दमदार किरदार के वजह से अभी सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग बॉबी देओल को लॉर्ड बॉबी बुला रहे हैं। इसी बीच अब बॉबी को यह नाम किसने दिया हैं इसपर बात करी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी से पुछा जाता हैं, कि लॉर्ड बॉबी नाम कैसे मिला। इसपर बॉबी कहते हैं,एम मुझें भी नहीं पता यह नाम कैसे, कब, और किसने दिया.
आप लोग जब मेरा इंटरव्यू लेते हैं, तो यह लॉर्ड बॉबी नाम आता रहता हैं। बहुत दिनों से यह नाम चल रहा हैं। मेरे बहुत सारे फैन क्लब्स हैं। जैसे बॉबीयन्स, बॉबिवुड आदि, मुझे तो लगता हैं यह नाम इन्हीं क्लब्स से आया हैं, अब बॉबी की किस्मत बदल चुकी है क्योंकि बॉबी देओल को अब काम भी काफी ज्यादा मात्रा में मिल रहा है, क्योंकि इनका कैरियर डूब चुका था अब इनका कैरियर उठ चुका है, अब आपको बॉबी देओल काफी ज्यादा फिल्मों में देखने को मिलेंगे, अभी हाल ही में रिलीज होने वाली साउथ मूवी कंगुवा में विलन का रोल निभाने वाले हैं.
4. अमिताभ बच्चन के पोते ने फिल्मों में मारी एंट्री:
The Archies Movie: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नाती अगस्त्य नंदा ने “द अर्चीज” फिल्म बॉलीवुड डेब्यू किया हैं। हाल ही में अगस्त्य नंदा की फिल्म रिलीज हुई हैं। जो की 7 दिसंबर 2023 में रिलीज हुई है, जो की Netflix पर है, और “द अर्चीज” मूवी में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आएगी, फिल्म रिलीज के बाद अगस्त्य नंदा अपने “द अर्चीज” के टीम के साथ अब अपने नानू अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 15 में दिखाई दिये हैं.
सोनी टीवी ने केबीसी का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें अमिताभ के सामने हॉट सीट पर अगस्त्य नंदा दिख रहे हैं। इस दौरान अमिताभ और अगस्त्य नंदा के बीच मजेदार बातचीत होती हैं, जो अभी वायरल हो रहा हैं। प्रोमो वीडियो के दौरान अगस्त नंदा अपने नानू अमिताभ बच्चन से कहते हैं, कि नानू आप ओजी, नानू आप महान केबीसी के सवाल दे दो आसान। इसपर अमिताभ उनको मजाकिया अंदाज में कहते हैं नानू-बानू नहीं चलेगा केबीसी पर.
अमिताभ की यह बाते सुनकर हर कोइ हंसने लगते हैं। इसके आगे अमिताभ अपने नाती अगस्त्य नंदा से जुड़े एक किस्सा शेयर करते हैं, जिसे सुनकर अगस्त्य नंदा इमोशनल हो जाता हैं। अमिताभ अगस्त्य नंदा के जन्म के दौरान की बात करते हुए कहते हैं “जब अगस्त्य नंदा पैदा हुए थे, तो मैंने पांच मिनट बाद ही इनको गोद में उठा लिया था। और आज देखा ये कहां पहुंचे गए। आज अगस्त्य नंदा एक कलाकार बन गए है।” नानू की यह बात सुनकर अगस्त इमोशनल हो जाते हैं.
यह भी पढ़िए:
Trending Bollywood News: धमाकेदार मजेदार बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें.