डंकी मूवी के डायरेक्टर और कलाकार
रिलीज की तारीख: 22 दिसंबर 2023 (भारत)
कलाकार: शाहरुख खान, विकी कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी
निर्देशक: राजकुमार हिरानी
बजट: 120 करोड़ रुपये
निर्माता: राजकुमार हिरानी, गौरी खान, ज्योति देशपांडे
वितरित: पेन स्टूडियोज़
छायांकन: मुरलीधरन सी.के. मानुष नंदन; अमित रॉय
डंकी मूवी रिव्यू-
Dunki Movie Review In Hindi: मास्टरपीस फाइव स्टार PK से बेहतर इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म फैमिली एंटरटेनर शाहरुख खान की नई फिल्म डंकी रिलीज होने वाली है, जो कि शाहरुख खान की बहुत ही शानदार मूवीहोगी, इस मूवी में आपको वायलेंस एक्शन तो नहीं देखने को मिलेगा, लेकिन यह फैमिली और आजकल की लाइफ पर आधारित फिल्म होगी, जो लोग विदेश जाकर बाहर से पैसा कमाना चाहते हैं उनकी लाइफ पर यह फिल्म बनाई गई है, जो कि लोग बाग विदेश जाने के लिए किस-किस मुसीबत का सामना करना पड़ता है.यह इस फिल्म में दिखाया जाएगा, इसलिए आज हम डंकी मूवी का रिव्यू करेंगे, अब आप कहोगे बेवकूफ मत बनाओ डंकी को आने में अभी तीन हफ्ते हैं और शाहरुख खान आपका रिश्तेदार भी नहीं है, कि आपको फिल्म दिखा दे, आपकी दोनों बातें सच्ची हैं, लेकिन ये रिव्यू मैं थोड़ी दे रहा हूं, ये रिव्यू उन लोगों की तरफ से है जिन्होंने डंकी देख ली है, और इस बात का इंटरनेट पर डंका बजा रहे हैं कौन है ये लोग और क्या है डंकी का रिव्यू आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं.
डंकी मूवी स्टोरी रिव्यू –
Dunki Movie Story Review: तो दोस्तों बात ऐसी है कि प्रोड्यूसर जब फिल्म बना लेता है, तो उसके बाद उस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर्स को बेचता है, लेकिन जब कोई हलवाई अपनी मिठाई बेचेगा तो उस मिठाई को डिस्प्ले पर लगता है, ठीक उसी तरह प्रोड्यूसर्स को अपनी फिल्म बेचने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स को दिखाना पड़ता है, और डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए मुंबई में डंकी मूवी की एक स्क्रीनिंग रखवाई गई.
उस स्क्रीनिंग के बाद डिस्ट्रीब्यूटर्स ने जो रिव्यू दिया है, वही मैंने आपको ऊपर बताया है, एक डिस्ट्रीब्यूटर ने यह कहा है कि डंकी ने इल्लीगल इमीग्रेंट की रियल लाइफ एक्सपीरियंस को पर्दे पर बड़ी खूबसूरती से उतारा है, कहानी दोस्ती और प्यार की है और यह आपको हंसाएगी भी और रुलाएगी, एक बहुत बड़े डिस्ट्रीब्यूटर ने तो यह भी कहा है, कि डंकी राजकुमार हिरानी की स्टोरी टेलिंग का मास्टरपीस है.
जो राजकुमार सर ने बनाया है, वो आज तक सिनेमा में एक्सपीरियंस नहीं किया गया होगा, शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी की सबसे बेहतरीन एक्टिंग करी है, फर्स्ट हाफ जो है वो लंदन जाने तक की कहानी है, जिसमें आपको कॉमेडी रोमांस प्यार और दोस्ती दिखेगी सेकंड हाफ जो है, वो फिल्म की जान है और वो देखने के लिए आप अपने साथ रुमाल या टिशू लेकर जाइएगा, कुल मिलाकर खबर यही है.कि सारे डिस्ट्रीब्यूटर्स ने डंकी को हरी झंडी दे दी है, और कहा है कि ये ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है, सारे के सारे इनसाइड रिव्यूज बहुत अमेजिंग हैं, और उसके हिसाब से इस पूरे साल पठान जवान गदर एनिमल, जो वायलेंस और एक्शन उन्होंने फैलाया है, डंकी उसके सामने एक ताजा हवा के झोंके की तरह आएगी और फैमिली एंटरटेनर साबित होगी, लेकिन इतना पॉजिटिव सुनकर डर तो लग रहा है.
यह भी पढ़िए: Toxic Yash19 Movie Teaser Review: जानिए रॉकी की Toxic Yash19 फिल्म के बारे में पूरी जानकारी.
क्योंकि इन सब खबरों से क्या होता है ना कि आपका एक्सपेक्टेशन आसमान फाड़ जाता है, फिर फिल्म थोड़ी भी कम अच्छी होती है, तो आपको फिल्म से निराशा होती है, ये सुनकर कि फिल्म 3 इडियट और PK से भी अच्छी होगी, लोगों की उम्मीद बढ़ जाएगी, लेकिन क्या डंकी उन उम्मीदों पर खरी उतरेगी डिस्ट्रीब्यूटर्स के हिसाब से तो हां लेकिन जनता अब 21 दिसंबर को ही बताएगी, अभी फिलहाल फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन नहीं हुई है.
लेकिन हमने पहले जाकर सिनेमा हॉल के मैनेजर को पैसे जमा कर दिए हैं, कि भैया जब होगी पहली टिकट हमारी खरीद लेना, हम तो देखने जाएंगे फर्स्ट डे फर्स्ट शो, अगर आप भी डंकी के बारे में कुछ सोच रहे हैं, तो आप कमेंट सेक्शन में बता सकते हो, कि यह डंकी मूवी का ट्रेलर आपको कैसा लगा, या कोई ऐसी चीज जो डंकी मूवी ट्रेलर में आपको पसंद नहीं आई, तो आप कमेंट सेक्शन में डिस्कस कर सकते हो.
डंकी मूवी रिलीज डेट-
Dunki Movie Release Date: डंकी मूवी 21 दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाली है, जो की एक बहुत ही शानदार मूवी होने वाली है, डंकी मूवी फैमिली मूवी होगी, जो कि आप अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हो, डंकी मूवी देखते समय आपको कोई शर्मिंदगी नहीं होगी, क्योंकि डंकी मूवी की की कहानी बहुत ही सिंपल और साधारण होने वाली है.
डंकी मूवी ट्रेलर देखें
यह भी पढ़िए:
Toxic Yash19 Movie Teaser Review: जानिए रॉकी की Toxic Yash19 फिल्म के बारे में पूरी जानकारी.
Fighter Movie Teaser Review: सिद्धार्थ आनंद ने Pathan Movie के बाद यह क्या बना दिया है भाई.