The Archies Movie Review In Hindi: शाहरुख खान की बेटी ने यह कैसी मूवी बना दी है,ऐसी तो उम्मीद नहीं थी.
The Archies Movie Details
फिल्म रिलीज तारीख: 7 दिसंबर 2023
निर्देशक: ज़ोया अख्तर
द्वारा वितरित: नेटफ्लिक्स
आधार पर: वर्ण आर्ची कॉमिक्स द्वारा
छायांकन: निकोस एंड्रित्साकिस
संगीत: शंकर-एहसान-लॉय,अंकुर तिवारी, द्वीपवासी,अदिति सहगल.
द आर्चीज (The Archies) मूवी रिव्यू –
The Archies Movie Review in Hindi: शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान की फिल्म द आर्चीज (The Archies) का वेट अब ओवर हो चुका है, क्योंकि फिल्म का बम अब फाइनली Netflix पर गिर चुका है, यानी द आर्चीज मूवी NetFlix पर आ चुकी है, अपने पापा शाहरुख की तरह ही सुहाना खान अपनी एक्टिंग से दर्शकों को घायल कर रही है, नेटफ्लिक्स पर रिलीज इस म्यूजिकल कॉमेडी ड्रामा फिल्म को देखने के लिए दर्शन टूट पड़े हैं, 2 घंटे 33 मिनट की लेंथ में बनी यह फिल्म एंटरटेनमेंट का कोई भी कोना खाली नहीं छोड़ती है, हंसने और इमोशनल करने के लिए फिल्म में सारा बंदोबस्त किया गया है, तो आखिर फिल्म की कहानी कैसी है और सितारों की एक्टिंग का क्या हिसाब किताब है, चलिए जानते हैं, फिल्म के हर एक डिटेल को और बात करते हैं द आर्चीज मूवी रिव्यू के बारे में.
द आर्चीज (The Archies) मूवी की कहानी क्या है.
The archies Movie Story: द आर्चीज (The Archies) फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह फिल्म फेमस कॉमिक्स आर्चीज से ली गई है, फिल्म में 1960 के भारत के एक शहर रिवरडेल की कहानी दिखाई गई है, वहां के एंग्लो इंडियन स्कूली बच्चे आपस में प्यार और दोस्ती के साथ रहते हैं, तभी कुछ डेवलपर्स के ग्रीन पार्क को होटल में तब्दील करने आ जाते हैं, यह सभी टीनएजर्स का भविष्य बचाने में लग जाते हैं, अब इन्हें कामयाबी मिलती है या नहीं फिल्म की कहानी इसी पर बेस्ड है, और कहानी को पूरा जानने के लिए आपको Netflix का रुख करना होगा, क्योंकि द आर्चीज (The Archies) मूवी Netflix पर रिलीज हो चुकी है, आप Netflix पर जाकर देख सकते हो.
यह भी पढ़िए: Dunki Movie Trailer Review in Hindi: डंकी मूवी का ट्रेलर देख कर दिल खुश नहीं हुआ लेकिन.
कैसी है स्टार कास्ट की एक्टिंग:
Star Acting In The Archies Movie: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का वेरोनिका के रोल में शानदार लॉन्च हुई है, उनके किरदार में कॉन्फिडेंस नजर आता है, भाई ऐसा इमोशन पापा शाहरुख वाला कॉमिक टाइमिंग और क्या डायलॉग डिलीवरी है, वाकई सुहाना खान की ये फिल्म उनके लिए एक डायमंड पीस है, वही बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी सादगी के रोल में चमकती है, अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा चाम क्यूटनेस से फिल्म में रूस के किरदार में उमदा असर डालते हैं, तीनों एक्टरों ने अपनी पहली फिल्म मैं अच्छा काम किया है, और एक्टिंग भी काफी हद तक अच्छी की है, जो कि हमने सोचा भी नहीं था, इनके अलावा बाकी के एक्टर भी अपने एक्टिंग से जस्टिस किया है,
फिल्म का डायरेक्शन कैसा है?
The Archies Movie Direction: जोया अख्तर ने अपने सिग्नेचर स्टाइल से इस रोमांटिक को एक ताजगी भरे अंदाज में प्रेजेंट किया है, इसमें दिखाया गया है की नई जनरेशन किसी भी सोसाइटी में प्रॉब्लम्स के बावजूद कैसे चेंज ला सकती है, और किस तरह से मुसीबतो का सामना करना पड़ता है, और उनसे लड़ना होता है, यह एक मोटिवेशनल मूवी है, इस मूवी में वायलेंस और एक्शन तो आपको देखने को नहीं मिलेगा लेकिन दोस्ती और रोमांस काफी अच्छा देखने को मिल सकता है, अगर आपको एक्शन और वायलेंस मूवी देखना पसंद नहीं है, तो आपके लिए यह अच्छी मूवी साबित होगी, तो आप इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हो.
फिल्म का म्यूजिक कैसा है.
The archies Movie Music: फिल्म का म्यूजिक शंकर एहसान लॉय अंकुर तिवारी थे द आईलैंड्स और अदिति सहगल ने मिलकर बनाया है, फिल्म के सीक्वेंस के हिसाब से गाने जचते जरूर है, लेकिन अलग से सुनने लायक नहीं है, बेसिकली इन म्यूजिक को यूथ ऑडियंस को टारगेट करके तैयार किया गया है, जो सॉन्ग आजकल की जनरेशन सुनना पसंद करती है, उनके हिसाब से मूवी में सॉन्ग दिया गया है, मेरे हिसाब से मूवी में सॉन्ग बिल्कुल नॉर्मल दिए गए हैं, जो की साधारण से है.
यह भी पढ़िए: Salaar Movie Trailer Review In Hindi: प्रभास की सालार मूवी ट्रेलर रिव्यु के बारे में जाने.
फिल्म देखने लायक है या नहीं.
The Archies Movie Bad Or Best: कॉमिक्स के फैंस के लिए यह एक पुरानी यादों को ताजा करने जैसा कुछ हो सकता है,बाकी सुहाना की एक्टिंग और फिल्म की कहानी को मिलते हैं, जैसे कि मैंने मूवी को देखा है, तो मैं अपने हिसाब से रेटिंग देना चाहता हूं, तो मेरे हिसाब से जो रेटिंग 2.5 स्टार होगी, अगर आपने मूवी देखी है तो आप अपने हिसाब से कमेंट सेक्शन में रेटिंग दे सकते हो, अगर आपने किसी ने मूवी नहीं देखी तो आप मूवी देख सकते हो.
The Archies Movie Trailer देखिए.
यह भी पढ़िए:
Dunki Movie Trailer Review in Hindi: डंकी मूवी का ट्रेलर देख कर दिल खुश नहीं हुआ लेकिन.
Salaar Movie Trailer Review In Hindi: प्रभास की सालार मूवी ट्रेलर रिव्यु के बारे में जाने.