Toxic Yash 19 Movie Teaser Review: टॉक्सिक यस 19 मूवी की फुल डिटेल जाने.
Toxic Yash 19 Movie Details
फिल्म रिलीज तारीख: 8 अप्रैल 2025 मूवी बजट : 400 करोड़ मूवी कलाकार : यश और आदि. निर्देशक: गीतू मोहन दास
टॉक्सिक यस 19 मूवी टीजर रिव्यू –
Toxic Yash 19 Movies Teaser Review: हम लोग इतने लंबे टाइम से इंतजार कर रहे थे, टॉक्सिक यश 19 (Toxic Yash 19) एक अपडेट का, लेकिन अचानक से फिल्म का टाइटल अनाउंसमेंट ही आ गया है, कभी सोचा आपने बिना मांगे इतनी मेहरबानी क्यों और कैसे हो गई जवाब आज समझ में आया मुझे, जब यश 19 का नाम पता लगा टॉक्सिक होने वाला है, सीईओ ऑफ इंडियन सिनेमा रॉकिंग स्टार यश की अगली फिल्म का टाइटल जिसने 2025 तक का टाइम दिया है, बाकी फिल्मों जीलो अपनी जिंदगी, उसके बाद मॉन्स्टर आएगा, और खुद अपना नया बॉक्स ऑफिस बनाएगा, दिमाग में आया तो जरूर होगा आपको 2 साल पहले इतनी जल्दी अनाउंसमेंट की है, और आज का ही दिन क्यों चुना गया इस फिल्म का टाइटल रिवील करने के लिए, अभी तक नहीं समझे टॉक्सिक आजकल ये शब् डिमांड में है.
क्योंकि थिएटर्स में एनिमल का हल्ला हो रहा है, और चारों तरफ इसको डिस्क्राइब करने के लिए सिर्फ एक शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है, टॉक्सिक बस मौके पर चौका नहीं मारते हुए यश भैया ने बता दिया एनिमल तो कुछ भी नहीं है, असली मॉन्स्टर का आना अभी बाकी है, हर उस इंसान को जो एनिमल जैसी मूवीज देखकर आग बबूला हो गया है, खुलम खुल्ला पहले से ही वार्निंग दी गई है, एनिमल हजम नहीं हुई तो इस नई फिल्म से दूरही रहना सिर्फ समझदार एडल्ट लोगों के लिए बनाया गया, मजेदार बात यह कि इस बार फिल्म संदीप रेड्डी वांगा की तरह मेल नहीं बल्कि फीमेल डायरेक्टर बना रही हैं,जिसका नाम है गीतू मोहन दास है, अब देखते हैं इनकी बुराई कौन करता है, टॉक्सिक एक प्रॉपर गैंगस्टर ड्रामा होने वाली है.
यह भी पढ़िए: The Archies Movie Review In Hindi: शाहरुख खान की बेटी ने यह कैसी मूवी बना दी है,ऐसी तो उम्मीद नहीं थी.
क्या Toxic Yash 19 Movie-KGF Movie से अच्छी होने वाली है.
Toxic Yash 19 V/S KGF Movie: लेकिन KGF से एक लेवल ऊपर जाएगी, ये फिल्म उसके तीन बड़े-बड़े रीजंस हैं, जल्दी से बता देती हूं पहली बात तो यह कि KGF का बजट ऑलमोस्ट 100 करोड़ था, जबकि ये नई वाली फिल्म उससे चार गुना महंगी है, टॉक्सिक मूवी 400 करोड़ में बनने वाली है, पैसा इसीलिए खर्च हुआ क्योंकि कहानी देसी नहीं विदेशी है इंटरनेशनल एक क्राइम ड्रामा सीरीज है, हॉलीवुड में पीकी ब्लाइंड्स नाम की जिसका सिनेमा में टेस्ट गजब है, उसने इस शो को जरूर देखा होगा बस उसी सेम पैटर्न पे यश की फिल्म बनाई जाएगी, कुछ वैसा ही क्राइम ड्रामा जिसमें सिर्फ एक बंदा नहीं पूरी गैंगस्टर फैमिलीज का वॉर दिखाया जाएगा,अनाउंसमेंट टीजर में जो यश का लुक है, उसमें जो इनके हाथों में बंदूक है, ना उसको टॉमी गन बोलते हैं, यह बहुत बड़ा सिंबल था, हिस्ट्री में बड़े-बड़े क्राइम लॉर्ड्स और डॉन्स को डिफाइन करने के लिए हो सकता है, दूसरी बात यह कि KGF एक सिंपल वायलेंट सिनेमा थी, जो सामने आया उसको उड़ाते जाना है, और मां से किया वादा किसी भी कीमत पे निभाना है, ऐसी कहानी जिसको आंखों से देखकर दिल में फील किया हमने.
Toxic Yash 19 मूवी की स्टोरी क्या है.
Toxic Yash 19 Movie Story: लेकिन टॉक्सिक की कहानी इतना सिंपल और इजी नहीं होने वाली फिल्म का थीम क्राइम के साथ-साथ सस्पेंस और ट्विस्ट एंड टर्न से भरा पड़ा होगा, अनाउंसमेंट टीजर में बार-बार दिखाया गया है, यह जोकर वाला कार्ड बहुत गहरा मीनिंग हो सकता है, इसका फिल्म की कहानी में ताश के पत्तों में जोकर पूरा गेम बदल सकता है, और सिनेमा में जोकर सीधा ऑस्कर जीत के बैटमैन जैसे बड़े हीरो को हरा भी सकता है, टॉक्सिक में बार-बार जोकर को दिखाना एक इशारा है, कि फिल्म में यश का कैरेक्टर बैटमैन जैसा भोला-भाला सीधा-साधा दुनिया को बचाने वाला हीरो नहीं होगा, बल्कि वो एक ग्रे शेड कैरेक्टर प्ले करेंगे, जिसमें KGF वाले रॉकी भाई की झलक तो होगी, लेकिन जोकर जैसा पागलपन बोनस मैं मिल सकता है, इस बार काफी लोग यश को एक एक्टर नहीं देखते, उनकी एक्टिंग पर सवाल उठाते हैं, उनको जवाब देने का काम करेगी यह फिल्म जिसमें यश गन के साथ-साथ खतरनाक एक्टिंग से दुश्मन का पेंट गीला करेगी, अब सोचो थिएटर में क्या बवाल हो सकता है, एक बार सबसे बेस्ट चीज इस अनाउंसमेंट की यह है, कि रॉकिंग स्टार यश के लुक के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया है, पब्लिक को एक्सपेक्टेशन है, उनसे धोखा नहीं मिलेगा बल्कि फेवरेट स्टार को फेवरेट लुक में देखकर उल्टा लोग पागल हो जाएंगे, अभी टॉक्सिक यश की मूवी रिलीज होने में 2 साल पड़े हैं.
Toxic Yash 19 Movie Director कौन है.
Toxic Yash 19 Movie Director: टॉक्सिक यस 19 मूवी की डायरेक्टर होने वाली है गीतु मोहन दास,जो की नेशनल और इंटरनेशनल मूवीज्यादा बनती है, जो की काफी अच्छी डायरेक्टर रही है और काफी बड़ी फिल्में की है और जाना माना नाम है गीतु मोहन दास का, और हमें उम्मीद है यह मूवी भी सुपर हिट होने वाली है.
Toxic Yash 19 Movie Release Date:
Yash 19 Movie Release Date: टॉक्सिक यस 19 मूवी रिलीज डेट बताई जा रही है, 8 अप्रैल 2025 है, अभी मूवी रिलीज होने काफी लंबे समय है लगभग 2 साल लग लग जाएंगे, क्योंकि अभी मूवी की शूटिंग भी स्टार्ट नहीं हुई है, अभी मूवी शूटिंग होगी फिर मूवी की एडिटिंग होगी, मानके चलिए अभी मूवी रिलीज होने में 2 साल लग जाएंगे.
Toxic Yash 19 Movie Budget:
Yash 19 Movie Budget: बताया जा रहा है टॉक्सिक यस 19 मूवी का बजट जो होने वाला है, वह 400 करोड़ का होने वाला है, जो कि बजट बहुत ही शानदार होने वाला है, आप समझ सकते हो की मूवी किस लेवल तक बनने वाली है, क्योंकि मूवी क्राइम पर और वायलेंस से भरपूर होने वाली है, इसमें आपको तोड़फोड़ और एक्शन काफी ज्यादा मात्रा में दिखाया जाएगा.
यह भी पढ़िए: Dunki Movie Trailer Review in Hindi: डंकी मूवी का ट्रेलर देख कर दिल खुश नहीं हुआ लेकिन.
Toxic Yash 19 Movies Teaser देखें.
यह भी पढ़िए:
Animal Movie V/S Pathan Jawan Movie: क्या Animal मूवी Pathan Jawan मूवी का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.?
Dunki Movie Trailer Review in Hindi: डंकी मूवी का ट्रेलर देख कर दिल खुश नहीं हुआ लेकिन.