4 बड़ी खबरें जो कि सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग पर चल रही है:
4 Big News Trending On Social Media: आज हम आपके लिए 4 बड़ी खबरें लेकर आए हैं, जो कि सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग पर है, आज हम बात करेंगे,शाहरुख खान की डंकी मूवी के बारे में और 14 दिन में Animal मूवी और Samबहादुर मूवी ने कितनी कमाई की है, और कुछ बातें करेंगे बिग बॉस 17 के बारे में.
डंकी मूवी ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है:
Dunki Movie Online Ticket Booking: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फिल्म डंकी 21 दिसबंर को रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म रिलीज होने में अब कुछ दिन बाकी हैं। फिल्म को लेकर फैन इन दिनों बेहद उत्सुक दिख रहे हैं। इसी बीच फिल्म का एडवांस बुकिंग भी शुरू हुआ हैं। हालांकि इंडिया में अभी एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुआ हैं। काफी समय पहले ही अमेरिका में इसकी एडवांस बुकिंग ओपन कर दिया गया था.
और रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग से अमेरिका में फिल्म ने काफी अच्छा कमाई भी कर ली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अबतक अमेरिका में फिल्म डंकी ने एडवांस बुकिंग से 3 लाख डॉलर की कमाई करी हैं, जो 2 करोड़ 40 लाख रुपये के आसपास हैं। शाहरुख की फिल्म डंकी ने रिलीज से पहले ही 2.4 करोड़ रुपये के आसपास कमाई कर ली हैं। पिंकविला के रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में एडवांस बुकिंग की कमाई इस हफ्ते के अंत तक 4 करोड़ से ज्यादा हो सकती हैं.
जो की डंकी मूवी बहुत ही अच्छा खासा बिजनेस करने वाली है | जल्द ही इंडिया में भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी, अगर आप भी शाहरुख खान के फैन हैं तो यह आपके लिए मूवी बहुत ही शानदार होने वाली है लेकिन इस मूवी में वायलेंस नहीं दिख जाएगा Animal मूवी की तरह, डंकी मूवी सिंपल और रियल लाइफ पर आधारित होगी, और डंकी मूवी राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़िए: बॉलीवुड की 4 बड़ी खबरें जो कि सोशल मीडिया पर बड़ा धमाल मचा रही है.| Bollywood Trending News:
बिग बॉस में भारती सिंह कॉमेडी करते दिखाई देगी:
Big Boss 17: बिग बॉस के इस हफ्ते के वीकेंड के वॉर में सलमान खान के साथ भारती सिंह और हर्ष लिंबा चिया दिखाई देंगे। शो में भारती सिंह का हंसी मजाक देखने को मिलेगा तो वहीं सलमान बिग बॉस के सबसे पॉपुलर कंटेस्टंट को ठंडी कंटेस्टेंट बताएंगे। इस हफ्ते मुनव्वर को सलमान ठंडी कंटेस्टेंट बताएंगे.
जो कोइ हफ्तों से बिग बॉस के किंग बन रहे है और पॉपुलैरिटी लिस्ट पर भी कई बार टॉप पर आया हैं। बिग बॉस का एक नया प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसके शुरुआत में भारती सिंह और हर्ष लिंबा को सलमान मंच पर लेकर आते हैं। इस दौरान मजाक करते हुए दिखते हैं। मनारा को भारती रोस्ट भी करती हैं.
इसके बाद मुनव्वर से सलमान कहते हैं कि वो ठंडी चीज हैं और शो के प्रति जूनूनी नहीं हैं। आपकी दोस्ती और स्टैंड अधूरे रह गए हैं। आगे सलमान कहते हैं कि सच बात तो यह है मुनव्वर, अगर आप कल बिग बॉस छोड़ देंगे तो शो को कोई फर्क नहीं पढ़ने वाला है, यह बात एक हंसी मजाक में की गई है, लेकिन बिग बॉस 17 काफी अच्छा चल रहा है, और मुनव्वर भी बिग बॉस में काफी अच्छा कर रहे हैं, बिग बॉस के 17 के कंटेस्टेशन मुनव्वर ट्रेंडिंग पेज पर रहते हैं, और काफी पॉपुलर होते जा रहे हैं.
Samबहादुर मूवी ने 14 दिन में कितनी कमाई की है:
Samबहादुर Movie Collection 14 Days: विक्की कौशल की फिल्म स Samबाहादुर 1 दिसंबर को रिलीज हुए थी। फिल्म ने 14 दिन सिनेमाघरों में कम्प्लीट कर लिया हैं। भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन आधारित इस फिल्म में विक्की ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया हैं। यह एक अच्छी फिल्म हैं। हालांकि पब्लिक के तरफ से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला हैं। शायद Animal के साथ फिल्म को क्लैश कराना बहुत बड़ी भूत भूल साबित हुई हैं.
लेकिन खराब रिस्पॉन्स मिलने के वाबजूद फिल्म ने अपना बजट हासिल कर लिया हैं। 55 करोड़ के बजट में बनी Samबहादुर मूवी इस फिल्म ने 14 दिन में टोटल 64.90 करोड़ की कमाई करी हैं। और रिपोर्ट के मुताबिक 14वें दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ की कमाई करी हैं, फिलहाल Samबहादुर मूवी इतना अच्छा खासा बिजनेस नहीं कर पाए जितना उम्मीद थी, फिलहाल Samबहादुर मूवी फ्लॉप तो नहीं हुई है,क्योंकि इसने अपना बजट निकाल लिया है.
यह भी पढ़िए: 4 बॉलीवुड ट्रेंडिंग न्यूज़ जो मचा रही है, सोशल मीडिया पर हंगामा: Bollywood Trending News:
Animal मूवी ने 14 दिन में कितनी कमाई की है:
Animal Movie Collection 14 Days: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने सिनेमाघरों में 14 दिन कम्प्लीट कर लिया हैं। फिल्म का 14वें दिन का कलेक्शन भी आ गया हैं। फिल्म का कलेक्शन अभी बहुत ज्यादा गिर चुका हैं। पहले जहां 50-60 करोड़ एक दिन मैं कमाई कर रही थी, तो वहीं अब कमाई 10 करोड़ से भी नीचें आ गई हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक 14वें दिन फिल्म ने सिर्फ 8.75 करोड़ की कमाई करी हैं। हालांकि कलेक्शन गिरने के वाबजूद फिल्म ने 14 दिनों में टोटल 476.84 करोड़ इंडियन बॉक्स ऑफिस से कमाई कर ली हैं। और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 14 दिनों में टोटल 772 करोड़ की कमाई करी हैं। यह रणबीर की करियर की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म बन चुकी हैं.
और Animal मूवी से रणबीर कपूर को काफी अच्छी सक्सेस मिली है, और रणबीर कपूर से ज्यादा बॉबी देओल को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जो कि रणबीर से ज्यादा सोशल मीडिया पर बॉबी देओल ट्रेंडिंग पर चल रहे हैं, और आजकल बॉबी देओल के काफी इंटरव्यू भी चल रहे हैं, जो कि उनकी एक्टिंग एनिमल मूवी में सबको पसंद आई है.
यह भी पढ़िए:
बॉलीवुड की 4 बड़ी खबरें जो कि सोशल मीडिया पर बड़ा धमाल मचा रही है.| Bollywood Trending News:
Trending Bollywood News: धमाकेदार मजेदार बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें.
4 बॉलीवुड ट्रेंडिंग न्यूज़ जो मचा रही है, सोशल मीडिया पर हंगामा: Bollywood Trending News: