बॉलीवुड मूवी से जुड़ी चार बड़ी खबरें:
Bollywood Movie Big News: आज हम बॉलीवुड मूवी से जुड़ी चार बड़ी खबरें लेकर आए हैं, जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है,डालने आज हम बात करेंगे, Samबहादुर मूवी में 20वें दिन कितनी कमाई की है, एनिमल मूवी ने 20वें को दिन कितनी कमाई की है, एडवांस बुकिंग में सालार मूवी ने डंकी मूवी को पीछे छोड़ा, और गोविंदा का कैरियर हीरो से जीरो कैसे हुआ, आज इन चार बड़े मुद्दों पर बात करेंगे.
सालार मूवी ने एडवांस बुकिंग में डंकी मूवी को पीछे छोड़ा:
Salaar Movie Overtakes Dunki Movie in Advance Booking: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हो गई है, तो वहीं साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार का 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं। दोनों ही फिल्म एक दिन के अंतराल पर रिलीज होगी। फिल्म रिलीज से पहले दोनों फिल्मों का अभी एडवांस बुकिंग चल रहा हैं.
दोनों ही फिल्मों का एडवांस बुकिंग जबरदस्त हो रही हैं। लेकिन सालार एडवांस बुकिंग में डंकी से बहुत आगे हैं। सालार मूवी का एडवांस बुकिंग अभी डंकी मूवी से डबल हैं, साथ ही सालार डंकी के रिलीज के एक दिन बाद रिलीज होगी तो सालार का एडवांस बुकिंग और ज्यादा होने वाली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अबतक एडवांस बुकिंग से डंकी के 4 लाख 68 हजार 384 टिकट बिके हैं और इन टिकटों से डंकी मूवी ने 13.05 करोड़ की कमाई करी हैं.
एडवांस बुकिंग से सालार मूवी के अबतक 11 लाख 76 हजार 541 टिकट बिकें हैं और इन टिकटों से सालार ने 24.64 करोड़ की कमाई करी हैं। एडवांस बुकिंग में शुरुआत में डंकी मूवी आगे थी, लेकिन अब सालार मूवी बहुत आगे निकल गया हैं। एडवांस बुकिंग में अब डंकी मूवी का सालार मूवी तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन हैं।.
यह भी पढ़िए: संजय दत्त ने किया मुन्ना भाई 3 मूवी का अनाउंसमेंट.4 Big News of Bollywood Viral on Social Medi
Samबहादुर मूवी ने 20वें दिन में कितनी कमाई की है:
Samबहादुर Movie Collection 20 Days: भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर बनी फिल्म Samबाहादुर ने सिनेमाघरों में 20 दिन कम्प्लीट किया हैं। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह एक अच्छी फिल्म हैं, हालांकि पब्लिक के तरफ से फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला हैं। फिल्म में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया हैं.
विक्की ने फिल्म में अच्छा काम किया हैं। लेकिन फिल्म का कलेक्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा। हालांकि फिल्म हिट हो चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अबतक वर्ल्डवाइड 109.1 करोड़ की कमाई करी हैं, जिसमें से 81.20 करोड़ घरेलू बॉक्स ऑफिस से कमाया हैं। फिल्म के 20वें दिन की कलेक्शन की बात करें तो 20वें दिन इस फिल्म ने 1.50 करोड़ की कमाई करी हैं।
एनिमल मूवी ने 20वें दिन में कितनी कमाई की है:
Animal Movie Collection 20 Days: संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी एनिमल मूवी अभी भी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर रही हैं। रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर स्टार है एनिमल मूवी में, एनिमल फिल्म ने सिनेमाघरों में 20 दिन कम्प्लीट किया हैं। फिल्म का 20वें दिन का कलेक्शन आ गया हैं। फिल्म ने 20वें दिन भी करोड़ों की कमाई करी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 20वें दिन 5 करोड़ की कमाई करी हैं.
फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो अबतक फिल्म ने वर्ल्डवाइड टोटल 851.25 करोड़ की कमाई करी हैं, जिसमें से 528.69 करोड़ सिर्फ इंडियन बॉक्स से कमाई करी हैं। फिल्म शुरुआत से ही शानदार कमाई कर रही हैं और अब भी फिल्म करोड़ों की कमाई कर रही हैं। आज शायद फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिलने वाला हैं, क्योंकि आज शाहरुख की फिल्म डंकी रिलीज हो गया हैं।
यह भी पढ़िए: डंकी मूवी और सालार मूवी ने एडवांस बुकिंग में तोड़े रेकॉर्ड. Bollywood Of 4 Big News In Hindi:
गोविंदा का कैरियर हीरो से जीरो कैसे हुआ:
Govinda Career Hero To Zero: बॉलीवुड के राजा बाबू गोविंदा का आज जन्मदिन हैं। आज 60 साल के हुए राजा बाबू गोविंदा। 60 साल के हुऐ गोविंदा अभी फिल्मों में बहुत कम दिखाई देते हैं, लेकिन एक वक्त पर वे बॉलीवुड पर राज करते थे। एक वक्त में उनकी हर फिल्म हिट होती थी। गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर में कॉमेडी के साथ एक्शन और सीरीयस एक्टिंग की फिल्मे भी करी हैं। हालांकि वे अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
गोविंदा ने अपनी डांस से भी एक अलग पहचान बनाकर रखा हैं। 90 के दशक में गोविंदा ने कोइ सुपरहिट फिल्में दिये हैं। लेकिन अभी उनके पास करने के लिए एक भी फिल्म नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उनको फिल्मों के ऑफर तो आ रहे हैं लेकिन वो जिस तरह का किरदार करना चाहते हैं उस तरह के फिल्मों के ऑफर उनको नहीं मिल रहा हैं.
जानकर हैरानी होगी की अभी फिल्मों में ना दिखने के वाबजूद गोविंदा करोड़ों के मालिक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अभी गोविंदा 170 करोड़ के संपत्ति के मालिक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा के पास मुम्बई के आसपास 3 बंगले हैं। यह तीनों बंगले करोड़ों रुपये के हैं। अभी वे फिल्मों में नहीं दिखते लेकिन उनकी विज्ञापन से हर साल अच्छी कमाई होती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा हर साल विज्ञापन से 16 करोड़ के आसपास कमाते हैं।
यह भी पढ़िए:
संजय दत्त ने किया मुन्ना भाई 3 मूवी का अनाउंसमेंट.4 Big News of Bollywood Viral on Social Medi
डंकी मूवी और सालार मूवी ने एडवांस बुकिंग में तोड़े रेकॉर्ड. Bollywood Of 4 Big News In Hindi:
नाजिला ने लाइव आकर खोली मुनव्वर की पोल.|Salman Khan & Big Boss 17 Of Big News: