बॉलीवुड और साउथ मूवी से जुड़ी चार बड़ी खबरें:
Bollywood & South Movie of 4 Big News: आज हम आपके लिए चार बड़ी खबरें लेकर आए हैं, जो कि सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग पर चल रही है, आज हम बात करेंगे, एनिमल मूवी के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने तीन बड़ी मूवी बनाने का है ऐलान किया है, और सालार मूवी के डायरेक्टर ने 50 करोड रुपए लिए हैं, शाहिद कपूर ने 3.5 करोड़ की नई मॉडल कार खरीदी है,और सुनील शेट्टी ने डंकी मूवी देखकर क्या कहा, इन चार बड़े मुद्दों पर बात करेंगे.
संदीप रेड्डी वांगा ने अनाउंसमेंट किया तीन बड़ी मूवी का:
Sandeep Reddy Vanga Announcement 3 Big Movie: संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी एनिमल फिल्म 850 करोड़ से ज्यादा कमाई करके ब्लॉकबस्टर हो चुकी हैं। इस फिल्म को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया हैं। भूषण कुमार और संदीप रेड्डी वांगा ने इससे पहले कबीर सिंह बनाया था। कबीर सिंह भी ब्लॉकबस्टर हुई थी। भूषण कुमार की प्रोड्यूस की हुई और संदीप रेड्डी के निर्देशन में बनी यह दोनों फिल्म ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब भूषण कुमार ने फिर से संदीप के साथ काम करने की घोषणा करी हैं.
इसबार भूषण कुमार ने संदीप रेड्डी वांगा के साथ तीन फिल्मों की घोषणा एकसाथ करी हैं। इनमें से एक फिल्म में प्रभास मुख्य किरदार में दिखाई देने वाले हैं। प्रभास स्टारर इस फिल्म का नाम स्पिरिट हैं। इसके बाद एनिमल का सिक्वल एनिमल पार्क और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ एक फिल्म बनाने वालें हैं। यह तीनों ही बिग बजट फिल्म होगी। हाल ही में टी-सीरीज के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से इन तीन फिल्मों की घोषणा करी हैं.
सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए लिखा कि “यह विश्वास पर बनी, रचनात्मक स्वतंत्रता से प्रेरित और एक अटूट बंधन से मजबूत हुई साझेदारी हैं। कबीर सिंह और एनिमल की सफलता के बाद निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अब प्रभास की स्पिरिट, एनिमल पार्क और अल्लू अर्जुन के साथ एक नए प्रोजेक्ट लेकर फिर से एक साथ आ रहे हैं।
यह भी पढ़िए: शाहरुख खान की Dunki मूवी देखनी चाहिए या नहीं.|Dunki Movie Review In Hindi:
सालार मूवी के डायरेक्टर ने लिए 50 करोड़:
Director of Salaar Movie took Rs 50 crore: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म रिलीज होने में ज्यादा दिन नहीं हैं। इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं यह फिल्म और फैंस फिल्म को लेकर उत्सुक भी हैं। प्रभास स्टारर फिल्म सालार को साउथ के मशहूर डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया हैं। प्रशांत ने इससे पहले उग्रम, KGF 1 और KGF 2 को डायरेक्ट किया हैं। प्रशांत की KGF की दोनों ही फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई हैं.
KGF 2 तो 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई करके ब्लॉकबस्टर हुई हैं। KGF की दोनों ही फिल्म ब्लॉकबस्टर होने के बाद प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी सालार को लेकर भी काफी उम्मीद की जा रही हैं। बता दे प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी सालार को बनाने में बिग एमाउंट खर्च किया गया हैं। इसका सेट भी 100 एकड़ के जमीन पर बनाया गया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के लिए आधे किलोमीटर का एक दीवार भी बनाया गया हैं.
फिल्म को मजेदार बनाने के लिए सेट पर अंधाधुंध पैसा खर्च किया गया हैं। जानकर हैरानी होगी की फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील को भी इस फिल्म के लिए करोड़ो में पैसा मिला हैं। न्यूज 18 के रिपोर्ट के मुताबिक सालार को डायरेक्ट करने के लिए डायरेक्टर प्रशांत नील ने 50 करोड़ रुपया फीस के तौर पर लिया हैं। जिस तरह से प्रोड्यूसर ने फिल्म के सेट को बनाने के लिए पैसा खर्च किया हैं उसी तरह डायरेक्टर पर भी पैसा खर्च किया हैं।
शाहिद कपूर ने खरीदी 3.5 करोड़ की न्यू मॉडल कार:
Shahid Kapoor Bought a New Model Car: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने नई लग्जीरियस कार खरीदी हैं। जानकर हैरानी होगी की शाहिद की इस नई कार की कीमत 3.5 करोड़ हैं। शाहिद ने मर्सिडीज की मेबैक जीएलएस 600 खरीदी है। इस कार की इंडिया में कीमत 3.5 करोड़ हैं। शाहिद की कार खरीदने की जानकारी मर्सिडीज मेबैक इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से दी हैं.
मर्सिडीज मेबैक इंडिया ने इंस्टाग्राम पर शाहिद और मीरा राजपूत के साथ कार की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करी हैं। बता दे शाहिद के पास पहले से ही काफी सारे लग्जीरियस, महंगी कारें हैं। उनके पास पहले से ही मर्सिडीज-बेंज मेबैक एस 580, मर्सिडीज एमएल क्लास, जगुआर एक्सकेआर, मर्सिडीज – एएमजी S400 के अलावा भी कोइ और महंगी कारें हैं। शाहिद के ज्यादातर कारों की कीमत करोड़ रुपये से ज्यादा हैं।
यह भी पढ़िए: सालार मूवी ने एडवांस बुकिंग में डंकी मूवी को पीछे छोड़ा.|Bollywood Movie Big News:
सुनील शेट्टी ने डंकी मूवी देखकर क्या पोस्ट:
Sunil Shetty Watched the Dunki Movie: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फिल्म डंकी आज रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म को फैंस के तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला हैं। फिल्म को लेकर फैंस बेहद उत्सुक हैं। बॉलीवुड स्टार भी शाहरुख की इस फिल्म को लेकर बहुत उत्सुक दिख रहें हैं। बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी भी शाहरुख के इस फिल्म को लेकर उत्सुक हैं और उन्होंने डंकी का फर्स्ट शो देखने का घोषणा भी किया हैं.
सुनील शेट्टी ने ट्वीट करके लिखा “शाहरुख…राजू सर…यह निश्चित रूप से मेरे लिए पहला दिन पहला शो हैं। डंकी का जादू बड़े पर्दे पर सामने आने का इंतजार नहीं कर सकता। पूरी कास्ट और क्रू को शुभकामनाएं।” सुनील शेट्टी के इस ट्वीट के बाद अब शाहरुख ने इसपर रिएक्शन दिया हैं। सुनील शेट्टी के ट्वीट पर शाहरुख ने रिप्लाई देते हुए लिखा “थैक्यू अन्ना। लव यू और मुझे उम्मीद है कि आप थिएटर में कहानी के साथ हंसेंगे और रोएंगे जैसा कि हमेशा राजू सर की फिल्मों के साथ होता हैं।
यह भी पढ़िए:
शाहरुख खान की Dunki मूवी देखनी चाहिए या नहीं.|Dunki Movie Review In Hindi:
सालार मूवी ने एडवांस बुकिंग में डंकी मूवी को पीछे छोड़ा.|Bollywood Movie Big News:
संजय दत्त ने किया मुन्ना भाई 3 मूवी का अनाउंसमेंट.4 Big News of Bollywood Viral on Social Medi